फ़र्जी दुल्हन व भाभी का किरदार निभाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार ।।

0
21

जयपुर 22 नवम्बर। भरतपुर जिले की थाना चिकसाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों की गैंग का पर्दाफाश कर यूपी के बरेली से फर्जी दुल्हन व उसकी भाभी का रोल अदा करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गैंग के मुखिया ओर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु टीम अभी भी बरेली में दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री हैदर अली जैदी ने बताया कि थाना चिकसाना के हथैनी निवासी अमर सिंह जाट ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि उसके भाई रमेश उर्फ भूरा व नाहरसिंह की शादी बरेली यूपी निवासी सीमा व शिवानी के साथ 8 नवम्बर को संतो यादव निवासी बरेली के मार्फत हुई थी। 13 नवम्बर की रात्रि को दोनों दुल्हनें घरवालों की चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री जैदी ने आरोपियों की तलाश हेतु अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ मूलचन्द राणा तथा वृताधिकारी शहर श्री हवासिंह द्वारा विशेष टीमें गठित कर बरेली यू0पी0 भेजी गई।
श्री जैदी ने बताया कि गठित टीम के प्रयास व साईवर सैल की मदद से गैंग को ट्रेस कर जगह-जगह दबिश दी जाकर फर्जी दुल्हन बनी श्रीमति शिवानी उर्फ भावना पत्नी वीरेन्द्रसिंह पुत्री नेत्रपाल ठाकुर (26) निवासी शाही पाहडपुर बरेली यू0पी0 व शादी में दुल्हन की फर्जी भाभी का रौल अदा करने वाली श्रीमति कमला पत्नी श्यामविहारी पुत्री परसादीलाल कश्यप (32) निवासी सलहुआ मौहल्ला सर्वोदय नगर थाना सीबीगंज बरेली यू0पी0 को गिरफतार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस गैंग का मुखिया गांव कनकपुर थाना किच्छा जिला बरेली यू0पी0 निवासी संतो है व गैंग के सदस्य दुर्गा, योगेश, राहुल निवासी दिल्ली है। दूसरी फर्जी दुल्हन सीमा (वास्तविक नाम अंजली) पत्नी महेन्द्रपालसिंह निवासी बरेली व अन्य सदस्यों की तलाश हेतु टीम अभी भी बरेली में तलाश हेतु जुटी हुई हैं।
श्री जैदी ने बताया कि गैंग के मुखिया संतो ने पूर्व में भी गांव हथैनी में एक फर्जी शादी कराई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here