प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. मनीष अग्रवाल एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
जयपुर, 09 अक्टूबर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष (एचओडी) और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी डॉ. अग्रवाल ने यह रिश्वत ब्रेन कॉइल सप्लाई के बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में मांगी थी। परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विभाग में उपयोग होने वाले ब्रेन कॉइल की सप्लाई के बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए डॉक्टर द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाकर आज कार्रवाई की। निर्धारित स्थान पर डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया गया।
एसीबी ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोप की जांच के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।





