शहरी सेवा शिविरों का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन, कहा— “आमजन लें योजनाओं का पूरा लाभ, जरूरतमंदों को जोड़ने में बनें मददगार”..

0
76

शहरी सेवा शिविरों का मुख्यमंत्री ने किया अवलोकन, कहा— “आमजन लें योजनाओं का पूरा लाभ, जरूरतमंदों को जोड़ने में बनें मददगार”..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/जयपुर, 23 सितंबर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भीलवाड़ा नगर निगम एवं नगर पालिका हमीरगढ़ में आयोजित शहरी सेवा शिविरों का अवलोकन किया और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे ये शिविर जनता के लिए सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का एक ही छत के नीचे समाधान हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा— “इन शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक राहत पहुंच रही है। आमजन को जन्म-मृत्यु, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं तत्काल मिल रही हैं। साथ ही, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क मरम्मत और सफाई जैसे कार्य भी त्वरित गति से किए जा रहे हैं।”

सेवा पखवाड़े से जुड़ी पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा— “प्रधानमंत्री का संदेश राजनीति नहीं बल्कि समाजसेवा का मार्ग है। आज भारत जीडीपी, डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप इकोसिस्टम में नई पहचान बना रहा है। विदेशी निवेशक भी भारत में व्यापार के लिए आगे आ रहे हैं।”

गरीब, महिला, किसान और युवाओं को राहत

श्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार के समय भ्रष्टाचार और पेपर लीक जैसी घटनाओं ने युवाओं के सपनों को तोड़ा। लेकिन वर्तमान सरकार ने किसानों को सम्मान, गरीबों को कल्याण योजनाएं, महिलाओं को सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार के अवसर दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और लगातार भर्तियां की जा रही हैं।

अंत्योदय की अवधारणा को धरातल पर उतारने का प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर की अंत्योदय की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री का संबोधन

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इन शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इन शिविरों से आमजन को घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के अंतर्गत दी गई राहत के लिए आभार भी जताया।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस मौके पर सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक गोपाल खंडेलवाल, अशोक कोठारी, लादूलाल पीतलिया, उदयलाल भड़ाना, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़, आईजी राजेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here