राजगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई: ACB ने वरिष्ठ सहायक को 1.90 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

0
151

राजगढ़ नगर पालिका में बड़ी कार्रवाई: ACB ने वरिष्ठ सहायक को 1.90 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

चूरू, 17 सितम्बर 2025।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ नगर पालिका, जिला चूरू में तैनात वरिष्ठ सहायक राकेश धायल को ₹1,90,000 की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मामला क्या है?

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि परिवादी ने नगर पालिका राजगढ़ में खाली भूखंड भूमि के कन्वर्जन हेतु पत्रावली जमा करवाई थी। इस प्रक्रिया के दौरान आरोपी राकेश धायल, प्रभारी भूमि शाखा, कन्वर्जन फीस के अलावा ₹3 लाख की रिश्वत की मांग कर रहा था।

16 सितम्बर को शिकायत के आधार पर गोपनीय सत्यापन किया गया। इसमें पाया गया कि राकेश धायल ने नक्शा नवीस पवन मुदरल से मिलीभगत कर परिवादी से ₹96,500 फीस और ₹1 लाख की रिश्वत की मांग की थी।

ट्रैप और बरामदगी

शिकायत की पुष्टि होने पर ACB टीम ने ट्रैप कार्रवाई की।
आज, परिवादी से रिश्वत की राशि लेने के बाद आरोपी राकेश धायल ने रकम अपनी टेबल पर रखी, जहां से ACB ने ₹1,90,000 नकद बरामद कर लिए।

सुपरविजन और जांच

यह कार्रवाई DIG राजेश सिंह के सुपरविजन में तथा DSP शब्बीर खान (ACB झुंझुनूं) व उनकी टीम द्वारा की गई।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।

यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि ACB भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here