2025: लघु उद्योग भारती के इनक्यूबेशन सेंटर में राजस्थान सरकार की होगी पार्टनरशिप – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
जयपुर, 11 सितंबर 2025।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि स्टार्टअप्स भारत की विकास गाथा का इंजन हैं और इन्हीं की बदौलत देश विश्व में नई पहचान बना रहा है। वे सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र, जयपुर में आयोजित Ideathon 2025 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद भी मौजूद रहे।
175 सीट वाला इनक्यूबेशन सेंटर बनेगा युवाओं का लॉन्चपैड
कर्नल राठौड़ ने कहा कि लघु उद्योग भारती द्वारा शुरू किया गया 175 सीट वाला इनक्यूबेशन सेंटर युवाओं के लिए एक बड़ा लॉन्चपैड साबित होगा। यहां से तैयार होने वाले स्टार्टअप न केवल रोजगार सृजन करेंगे बल्कि राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनेंगे। उन्होंने घोषणा की कि इस परियोजना में राजस्थान सरकार भी पार्टनरशिप करेगी।
प्रधानमंत्री की सोच का प्रतिफल
राठौड़ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि भारत की विकास यात्रा का मुख्य इंजन स्टार्टअप्स हैं। यही सोच देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है।
स्टार्टअप इकोसिस्टम में राजस्थान की मजबूत उपस्थिति
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राजस्थान पहले से ही स्टार्टअप इकोसिस्टम में अग्रणी है। वर्तमान में राज्य में 6500 से अधिक स्टार्टअप सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी 2.0 से देश की अर्थव्यवस्था को लगभग 20 लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा।
नई पीढ़ी की तारीफ
कार्यक्रम के दौरान कर्नल राठौड़ ने 11वीं कक्षा की छात्राओं की सराहना की जिन्होंने अपनी प्रस्तुति के जरिए सॉल्यूशन-ओरिएंटेड सोच प्रदर्शित की।
राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस कदम
कर्नल राठौड़ ने कहा—
लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम सदैव नई ऊर्जा और नवाचार लेकर आते हैं। यह इनक्यूबेशन सेंटर राष्ट्र निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।