धर्म नगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्याम कृपा महोत्सव

0
29

धर्म नगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्याम कृपा महोत्सव

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा 11/9/2025,
धर्म नगरी भीलवाड़ा में पहली बार श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय श्याम कृपा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह भव्य आयोजन अग्रवाल उत्सव भवन, रोडवेज बस स्टैंड के सामने 15 से 17 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।

इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम

15 सितंबर 2025
दोपहर 3:00 बजे निशान पदयात्रा काशीपुरी श्याम मंदिर से प्रारंभ होगी, जो मुरली विलास रोड, रेलवे स्टेशन, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, छिपा बिल्डिंग से होते हुए अग्रवाल उत्सव भवन पहुंचेगी।

16 सितंबर 2025
शाम 7:30 बजे खाटू श्याम को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके पश्चात ताली कीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा।

17 सितंबर 2025
भक्ति रस से सराबोर भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें जयपुर से स्वर्ण शादी का रजनी राजस्थानी, कोलकाता से रवि बेरीवाल और दौसा से अजय शर्मा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आकर्षण का केंद्र

महोत्सव में विशेष रूप से दिल्ली से आ रही भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। इसमें नृसिंह भगवान अवतार, शिव-पार्वती, अघोरी सेना, बाहुबली हनुमान, राधा-कृष्ण और महाकाली की झांकियां शामिल होंगी। संस्था ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को श्याम भक्ति से जोड़ना और भक्ति के अद्भुत माहौल का सृजन करना है। देशभर से आ रहे प्रसिद्ध भजन गायक कार्यक्रम को और भी भव्य बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here