भीलवाड़ा में अपराध का सफाया, न्याय का साया : न्याय और सुरक्षा की नई पहचान बने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा, 11/9/2025,
भीलवाड़ा जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की कार्यशैली ने आम जनता के मन में विश्वास और अपराधियों के दिलों में भय का माहौल स्थापित कर दिया है। जब से उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया है, तभी से कानून-व्यवस्था की स्थिति न सिर्फ सुदृढ़ हुई है, बल्कि अपराधियों को उनके असली रूप का एहसास भी कराया गया है।
धर्मेंद्र सिंह की कार्यशैली का परिणाम है कि आज जिले का हर नागरिक स्वयं को निडर और सुरक्षित महसूस करता है। आमजन को विश्वास है कि यदि कोई अपराधी जरा भी गुस्ताखी करेगा तो पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह उसे किसी भी हाल में बख्शेंगे नहीं।
अपराधियों के लिए खौफ का नाम
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसा।
• अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए कई एनकाउंटर कर चुके हैं।
• रेत माफियाओं पर कड़ा अंकुश लगाकर जिले में अवैध खनन की कमर तोड़ी।
• शराब, सट्टा, चोरी और जुए जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को जेल की हवा खिलाई।
• संगठित अपराधों पर भी ऐसी कार्यवाही की कि अपराधी समाज के सामने अपनी असली औकात भूल नहीं पाए।
न्यायप्रियता की मिसाल
धर्मेंद्र सिंह की छवि केवल सख्त पुलिस अधिकारी की ही नहीं, बल्कि न्यायप्रिय और निष्पक्ष अफसर के रूप में भी बनी है। हाल ही में अरिहंत नगर कॉलोनी का वह मामला, जो पिछले 10 वर्षों से लंबित था, उनके कुशल पर्यवेक्षण में सुलझा। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कर “दूध का दूध और पानी का पानी” कर दिया। इस कदम से आमजन को यह संदेश गया कि भीलवाड़ा पुलिस जनता की न्यायिक उम्मीदों पर खरी उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
जनता की जुबान पर नाम
आज भीलवाड़ा जिले का हर नागरिक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की तारीफ़ करता नहीं थकता। लोगों का कहना है कि उनके आने के बाद से पुलिस और जनता के बीच का भरोसे का रिश्ता और मजबूत हुआ है। अपराधियों से भयमुक्त होकर लोग अपने कार्यों में संलग्न हैं।
एक आदर्श पुलिस अधीक्षक
धर्मेंद्र सिंह ने यह साबित किया है कि यदि पुलिस अधिकारी ईमानदारी, दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करे तो न केवल अपराधियों को नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि आम नागरिकों के दिलों में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास भी स्थापित किया जा सकता है। भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि आम जनता के लिए न्याय और सुरक्षा की मजबूत ढाल बन चुके हैं।