युवाओं को नशे से बचाने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी – मुख्य सचिव सुधांश पंत

0
93

युवाओं को नशे से बचाने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी – मुख्य सचिव सुधांश पंत

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर/28 जुलाई।

राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने प्रदेश में नशीले पदार्थों की बढ़ती समस्या को लेकर चिंता जताई और कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर गंभीर और समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने के लिए नशा मुक्ति अभियान को जनआंदोलन के रूप में चलाया जाना चाहिए।

मुख्य सचिव श्री पंत सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर तंत्र (NCORD) की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
• सभी राजकीय और निजी महाविद्यालयों में नियमित रूप से नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा करवाई जाए।
• ड्रग कंट्रोल सोसायटियों की स्थापना की जाए और कॉलेज परिसरों के आसपास अवैध नशे की बिक्री पर सख्त निगरानी रखी जाए।
• मशहूर हस्तियों के माध्यम से युवाओं में जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएं।

 

श्री पंत ने कहा कि प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण में लिप्त गुप्त लैब्स का भंडाफोड़ किया जाए और पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जाए। उन्होंने जिलों में फॉरेंसिक लैब्स की क्षमता बढ़ाने, एच-1 श्रेणी की फार्मा ड्रग्स की बिक्री पर विशेष निगरानी और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित फार्मा दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने मानस हेल्पलाइन – 1933 के प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कहा कि इस पर प्राप्त सूचनाओं की गंभीरता से जांच की जाए और सत्य सूचना देने वालों को पुरस्कार देकर प्रेरित किया जाए। उन्होंने कूरियर सेवाओं के माध्यम से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्री पंत ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कहते हुए कहा कि समाज को जागरूक किए बिना नशा मुक्ति अभियान सफल नहीं हो सकता।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री भास्कर सावंत, सचिव वित्त श्री कुमार पाल गौतम, सामाजिक न्याय विभाग के निदेशक श्री आशीष मोदी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री दिनेश एम. एन., श्री विजय कुमार सिंह, एनसीबी पश्चिमी क्षेत्र के उपमहानिदेशक श्री मनीष कुमार, एनसीबी राजस्थान के जोनल निदेशक श्री घनश्याम सोनी सहित चिकित्सा, पुलिस, उच्च शिक्षा आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here