दौसा: ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ACB का ट्रैप – प्राचार्य राकेश चौबे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

0
8

दौसा: ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ACB का ट्रैप – प्राचार्य राकेश चौबे 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

25जुलाई 2025 / दौसा

दौसा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है। इस बार कार्रवाई ओम शिव महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पर केंद्रित रही, जहां कॉलेज के प्राचार्य राकेश चौबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ACB को शिकायत मिली थी कि कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश चौबे विद्यार्थियों से व्यावसायिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में अच्छे अंक दिलवाने और उपस्थिति पूरी दिखाने की एवज में पैसों की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के लिए टीम ने योजना के तहत जाल बिछाया। ACB दौसा की टीम ने कार्य योजना तैयार कर छात्रा की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही चौबे ने ₹5,000 की रिश्वत की रकम स्वीकार की और उसे प्राप्त किया, उसी समय टीम ने दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि आरोपी को मौके से रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल ACB ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं कॉलेज में इस प्रकार की अन्य शिकायतें भी तो नहीं हैं। इस कार्रवाई से दौसा जिले में शिक्षा संस्थानों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है और ACB की सक्रियता की सराहना की जा रही है। वहीं, आमजन और छात्र-छात्राओं में भी यह उम्मीद जगी है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here