बालाजी विहार व पारसमणि कॉलोनी में नाली निर्माण व सड़क समस्याओं को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….

0
109

बालाजी विहार व पारसमणि कॉलोनी में नाली निर्माण व सड़क समस्याओं को लेकर रहवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन….

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 27 जून 2025
शहर की बालाजी विहार एवं पारसमणि कॉलोनी के रहवासियों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर गहरी नाराज़गी जताते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कॉलोनी में नाली निर्माण न होने से जलभराव, सड़क की दुर्दशा, मच्छरों के बढ़ते प्रकोप, रेत माफियाओं की अवैध गतिविधियों और सड़क पर लाइट की कमी जैसी गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है।

रहवासियों ने बताया कि शारदा चौराहा से 80 फीट रोड पर धीरज गुर्जर के फार्म हाउस के पास स्थित इन कॉलोनियों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण मैन गेट के पास पानी भर जाता है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। जलभराव के कारण खाली भूखंडों व सड़कों पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा भी मंडरा रहा है।

रहवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि रेत माफिया और निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार दिन-रात रेत के डंपर खाली करते हैं, जिससे भारी वाहन चलने के कारण सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। साथ ही कॉलोनी की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट न होने से रात में आवागमन करना बेहद जोखिम भरा हो गया है।

ज्ञापन देने वालों में लाली देवी, मीनाक्षी शर्मा, रानी, लाड़ देवी, आशा तिवाड़ी, रेखा, सीता, सीमा पाराशर, उर्मिला कुवर, श्याम कुवर, मोनु सेन, प्रिया सिंह, रेखा शर्मा व पूजा शमी सहित कॉलोनी के अनेक निवासी शामिल रहे।

रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द स्थायी समाधान किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले वर्ष भी इन समस्याओं को कई बार संबंधित विभागों के संज्ञान में लाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here