वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने विशेष सतर्कता एवं सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश जारी किए

0
52

वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने विशेष सतर्कता एवं सुरक्षात्मक दिशा-निर्देश जारी किए

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा, 09 मई 2025 भविष्य की किसी भी संभावित आपात स्थिति के मद्देनजर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू द्वारा विशेष सतर्कता रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका सभी संबंधित विभागों एवं नागरिकों द्वारा गंभीरता से पालन किया जाना आवश्यक है।

1. शादियों एवं अन्य कार्यक्रमों में प्राइवेट ड्रोन के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, विशेषकर रात एवं ब्लैक आउट की स्थिति में।
2. भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टाला जाए एवं अति आवश्यक होने पर इन्हें दिन में ही संपन्न किया जाए।
3. समारोहों में अत्यधिक रोशनी से परहेज किया जाए एवं ब्लैक आउट की स्थिति में रोशनी कम की जाए।
4. शादियों व अन्य समारोहों में पटाखों के उपयोग पर रोक रहेगी।
5. सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए, विशेषकर शाम एवं रात्रि के समय।
6. सायरन प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाया जाए एवं उसका विस्तार किया जाए।
7. सायरन संबंधी जानकारी को टीवी, रेडियो व सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाए।
8. बड़े धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, बांधों, बिजलीघरों व रिफाइनरी आदि की सुरक्षा पर सतत निगरानी रखी जाए।
9. अवांछित घटना की स्थिति में केंद्र सरकार की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाए।
10. कंप्यूटर आधारित प्रणालियों की साइबर सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
11. आवश्यक वस्तुओं की अनावश्यक जमाखोरी पर निगरानी रखी जाए एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए।
12. अफवाहों को फैलने से रोका जाए एवं समय पर उचित सूचना देकर भ्रम की स्थिति न बनने दी जाए।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन कर प्रशासन का सहयोग करें ताकि जिले में शांति, सुरक्षा एवं सामान्य व्यवस्था बनी रहे। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here