जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, उन्होंने इनडोर कोर्ट, शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट के निर्माण और मरम्मत कार्यों की समीक्षा की और गुणवत्ता पर जोर दिया
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 9 मई 2025
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार को सुखाड़िया स्टेडियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों की रिव्यू बैठक ली। इस दौरान उन्होंने इनडोर कोर्ट की खराब हालत पर चिंता जताई और कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने यूआईटी सचिव ललित गोयल से इनडोर कोर्ट के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट और टेनिस कोर्ट का भी अवलोकन किया और इन सभी के निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने बताया कि सुखाड़िया स्टेडियम एक मल्टीपरपज स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसे विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां कई कार्य प्रगति पर हैं जिन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से बैडमिंटन कोर्ट की गुणवत्ता पर जोर देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि इसकी गुणवत्ता पूर्व स्तर की होनी चाहिए, क्योंकि यहां पूर्व में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो चुके हैं। उन्होंने अगस्त-सितंबर तक सभी कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की और जहां खामियां पाई गईं, वहां संबंधित अधिकारियों को त्वरित दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शूटिंग रेंज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत, न्यास के एईएन, जेईएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद अधिकारियों ने कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।इस निरीक्षण और बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने कहा कि सुखाड़िया स्टेडियम को और भी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही स्टेडियम में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।