दस्तक संस्था ने राज्यसभा सांसद द्वारा महाराणा सांगा के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा..

0
44

दस्तक संस्था ने राज्यसभा सांसद द्वारा महाराणा सांगा के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

24मार्च 2025, भीलवाड़ा।

आज दिनांक 24 मार्च को जिला कलक्टर भीलवाड़ा को सौंपा गया।
खबर के अनुसार
एडवोकेट कुणाल ओझा ने बताया कि देश की आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके विपरीत राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राष्ट्र गौरव महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है।
महाराणा सांगा हमारे गौरव हैं और उन्होंने सन् 1508-1528 तक गौरवपूर्ण शासन किया था। इस दौरान उन्होंने कई युद्धों में विजय प्राप्त की, जिनमें खातोली का युद्ध, बाड़ी का युद्ध, गागरोन का युद्ध, इडर का युद्ध और बयाना का युद्ध शामिल हैं।
राज्यसभा सांसद की महाराणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी से न केवल मेवाड़ वरन् पूरे हिंदुस्तान की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके विरोध में दस्तक संस्था ने निंदा प्रस्ताव पास किया है और उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने वालों में दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, विक्रम सिंह राठौड़, नोनिहाल सिंह गौड़, भूपेंद्र सिंह कानावत, धर्मवीर सिंह कानावत, नवरत्न जैन, उदय लाल बोराणा, शरद शुक्ला, नरेंद्र गुर्जर, रोशन सालवी, धर्मेंद्र तिवाड़ी, रतन चौधरी, सत्यवीर सिंह, भगवती आचार्य, सुरेश जाट, आरिफ काजी, नवीन माली, पप्पू गुर्जर, अविनाश शर्मा, गौरव पारीक, अनिल गुर्जर, सुरेश जाट, रिंकू तंवर, दीपक पारीक, धनश्याम रेगर समेत दस्तक संस्था के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here