एनसीबी जोधपुर और राजस्थान पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन – डोडा चूरा किया बरामद
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जोधपुर, 24 जनवरी 2025
नशे पर नकेल कसते हुए
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर और राजस्थान पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन किया, जिसमें जिला भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र में डोडा चूरा की अवैध तस्करी के संबंध में मिली विशेष जानकारी पर आधारित कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन की निगरानी श्री घनश्याम सोनी, IRS, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी राजस्थान द्वारा की गई।
एनसीबी जोधपुर और भीलवाड़ा जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसके तहत संदिग्ध वाहन, एक कमांडर जीप (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 13 UA 2169), को दुल्हेपुरा टोल प्लाजा, NH-158 पर रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान, लगभग 44.5 किलोग्राम पोस्त की उपजी (जिसकी कीमत ₹6.66 लाख है) बरामद की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
1. राम लाल (33 वर्ष), पिता- नारायण राम, निवासी – कांटिया, पीएस खींवसर, जिला नागौर (चालक)
2. गोपाल गुर्जर (32 वर्ष), पिता- महादेव गुर्जर, निवासी – गोपालपुरा, पीएस बादनोर, जिला बीकानेर (सहचालक)
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह खेप चित्तौड़गढ़ से प्राप्त की थी और इसे खींवसर में वितरण के लिए ले जा रहे थे।
इस संबंध में, पुलिस थाना मंडल में एफआईआर संख्या 30/2025 दिनांक 24 जनवरी 2025 को दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है, और इस अपराध से जुड़े अन्य पहलुओं को उजागर करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह ऑपरेशन एनसीबी जोधपुर और राजस्थान पुलिस द्वारा नशे के तस्करी के खिलाफ किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रतीक है, जो न केवल अपराधियों को पकड़ने में मदद करता है बल्कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है।
नशा मुक्त भारत और ड्रग-फ्री कैंपस पहल के उद्देश्यों की प्राप्ति में नागरिकों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए ज़ोनल डायरेक्टर, एनसीबी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे मैनस पोर्टल और टोल-फ्री नंबर 1933 का उपयोग करके नशे के तस्करी से संबंधित जानकारी प्रदान करें।