प्रभारी अधिकारी श्री निशांत जैन ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र, चन्द्रशेखर आजाद नगर में जांची स्वास्थ्य व्यवस्थाएं…
आटूण में राजकीय बालिका विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण..
श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता परखी..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा,13 दिसम्बर।
जिले में सरकार के एक वर्ष के कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी निशांत जैन (सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्द्रशेखर आजाद नगर का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की।
विजीट के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिकेत राजोरा, बीएचएस श्रीमती बुशरा एवं लेखा सहायक श्री प्रवीण कुमार एवं श्री कैलाश चन्द्र शर्मा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
श्री अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता परखी
प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने रसोई में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने यहां पर परोसे जा रहे भोजन की मात्रा के वजन के संबंध में जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन की थालियों व टोकन के बारे में जांच की। जिला कलक्टर ने रसोई के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में फीडबैक लिया। इस दौरान फीडबैक में जिला कलक्टर को भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सकारात्मक फीडबैक मिला।
बच्चों से की बात-चीत, उनके ज्ञान व अध्ययन के स्तर को परखा
प्रभारी अधिकारी निशांत जैन ने आटूण में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां शिक्षक बनकर बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और बच्चों की पढ़ाई का आंकलन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया तथा उनसे प्रश्न भी पूछे। निशांत जैन ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले पोषाहार की भी जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र और आटून के नंद घर का भी निरीक्षण किया।