नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास में आध्यात्मिकता का महत्व:- डॉ. एसएन मोदानी

0
7

नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास में आध्यात्मिकता का महत्व:- डॉ. एसएन मोदानी

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

13 दिसंबर, भीलवाड़ा ।

संगम यूनिवर्सिटी के प्रबंध संकाय ने नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास में आध्यात्मिकता का महत्व विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया। इस सत्र के मुख्य वक्ता संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन डॉ. एस.एन. मोदानी थे।डॉ. मोदानी ने विद्यार्थियों के साथ संगम ग्रुप की सफलता और कारोबारी दृष्टिकोण पर एक प्रेरक प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि वे अपने जीवन में स्वॉट विश्लेषण करते रहें।

उन्होंने यह भी कहा कि गीता का अध्ययन करना और उसे जीवन में अपनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आध्यात्मिकता का सूचकांक एक अच्छे नेतृत्व के लिए अनिवार्य है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया की आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात कही। उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने प्रबंध संकाय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके विद्यार्थी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

कुल सचिव प्रोफेसर राजीव मेहता ने भी विभाग को बधाई दी। उप अधिष्ठाता डॉ. मुकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और विभाग की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर प्रबंध विभाग के डॉ. संदीप और सत्र का संचालन कर रहीं डॉ. सुरभि बिड़ला भी उपस्थित थीं।
यह सत्र संगम कॉर्पोरेट हाउस में आयोजित किया गया, जहां विद्यार्थियों ने भ्रमण कर व्यवसायिक वातावरण को नजदीक से समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here