कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ बहा रहे है विकास की गंगा, ₹1112 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर…

0
56

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ बहा रहे है विकास की गंगा, ₹1112 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर से 5 दिसंबर l

झोटवाड़ा क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखते हुए कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार व झोटवाड़ा के लोकप्रिय विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी ने अपने सभी वादों को पूरा करके दिखाया है।
बीते एक वर्ष में क्षेत्र में ₹1112 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर, जिससे झोटवाड़ा में हर क्षेत्र का कायापलट हुआ है। सड़कों का जाल बिछाने के लिए ₹218 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया गया। हर गांव और ढाणी तक सड़कें पहुंचाई गईं। ₹228 करोड़ रुपये की लागत से हर घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई और पानी की टंकियों का निर्माण किया गया।
कर्नल साहब के नेतृत्व में झोटवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। जोबनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) स्थापित किया गया, गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्राफी मशीन प्रदान की गई और 108 एंबुलेंस सेवाओं का विस्तार हुआ, जिससे हर आपातकालीन स्थिति में मदद तुरंत उपलब्ध हो सके।

शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय युवाओं के लिए नया महाविद्यालय खोला गया।

परिवहन को सुगम बनाने के लिए क्षेत्र में लो-फ्लोर बसों की सेवा शुरू की गई, जिससे जयपुर से अन्य शहरों की ओर आने-जानें में क्षेत्रवासियों को कोई परेशानी नहीं होती है।


शहर में ओपन जिम और पार्कों का निर्माण हो रहा है। पानी निकासी के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की गई। सीवरेज मशीनों को स्वीकृति दी गई, जिससे सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
झोटवाड़ा की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी का हृदय से आभार व्यक्त करती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन विकास कार्यों ने क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here