भीलवाडा पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में अपराधियों के विरूद्ध चलाया विशेष अभियान।
अभियान के दौरान आर्म्स एक्ट में 08 प्रकरण किये पंजिबद्ध।
02 प्रकरण बिजौलिया, 02 प्रकरण थाना माण्डल, 01 प्रकरण थाना प्रतापनगर, 01 प्रकरण थाना बिगोद, 01 प्रकरण थाना गंगापुर व 01 प्रकरण थाना कोतवाली पर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये गये।
अभियान में कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। धारदार हथियार चाकू, छूरा, तलवार व बंदूक जप्त।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
15अक्टूबर, भीलवाड़ा ।
भीलवाडा पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध धारदार हथियार रखने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार श्री पारसमल जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा निर्देशन समस्त वृत्ताधिकारी जिला भीलवाडा तथा जिले के समस्त थानाधिकारियांे को अलग-अलग टीमे बनाकर टास्क दिया गया।
गठित टीमों द्वारा दिये गये टास्क के अनुसार कुल 08 प्रकरण पंजिबद्ध किये गये। थाना बिजौलिया व थाना माण्डल पर 02-02 प्रकरण तथा थाना प्रतापनगर, थाना बिगोद, थाना गंगापुर व थाना कोतवाली पर 01-01 प्रकरण आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किये गये। अभियान में कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीः-
1- दुर्गाशंकर पिता नाथू लाल अहीर उम्र 31 साल निवासी परकोटे के अंदर बिजौलियां को धारदार छूर्रा रखने के आरोप में।
2- राजेश पिता रतन लाल भील उम्र 24 साल निवासी बीगोद थाना बीगोद जिला भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में।
3- अबरार मोहम्मद पिता आलमबक्स जाति पठान उम्र 28 साल निवासी मस्जिद के पास कच्ची बस्ती कावाखेडा थाना कोतवाली भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में।
4- नरेश उर्फ कल्लु पिता शंकर लाल ढोली उम्र 28 साल निवासी आटुण थाना पुर जिला भीलवाडा हाल आजाद नगर भीलवाडा को तलवार रखने के आरोप में।
5- सलमान पिता सलीम अन्सारी उम्र 28 साल निवासी गंगापुर थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को धारदार चाकू रखने के आरोप में।
6- प्रहलाद पिता बक्सु रेगर उम्र 24 साल निवासी नीम का खेडा थाना माण्डल जिला भीलवाडा को तलवार रखने के आरोप में।
7- भगवत लाल पिता लाल चन्द दरोगा उम्र 33 साल निवासी सुरास थाना माण्डल जिला भीलवाडा को धारदार खंजरनुमा चाकू रखने के आरोप में।