भीलवाडा पुलिस द्वारा चाकुबाजी के दौरान हत्या करने के आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस थाना सदर सर्कल मे आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकुबाजी की घटना का मात्र 36 घंटे मे खुलासा।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
15 अक्टूबर, भीलवाड़ा ।
धर्मेन्द्र सिंह जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा वांछित अपराधीयो की गिरफ्तारी एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री पारस जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाडा के निर्देशन एवं श्री श्यामसुन्दर विश्नोई वृत्ताधिकारी, वृत्त सदर के सुपरविजन मे श्री उगमाराम उ.नि. थानाधिकारी, थाना सदर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 13.10.2024 को परिवादी बद्रीलाल पुत्र भैरूलाल कीर उम्र 55 साल निवासी सांगानेर थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि आज मेरा पुत्र सत्यनारायण सांय करीब 8 बजे राजु धोबी के साथ कोटडी चौराये से भीलवाडा आ रहा था कि ईंरास गांव में महाकाल टी स्टॉल पर किशन धोबी मिला और तीनो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि वहॉ पर दीपक धोबी आया और आते ही गाली गलौच करने लग गया। जिस पर मेरे पुत्र द्वारा समझाईश की गई कि तो दीपक धोबी ने जेब से चाकु निकाल कर मेरे पुत्र सत्यनारायण पर हमला कर दिया और मेरे पुत्र के सीने पर दांये तरफ चाकु मार दिया। मेरे पुत्र को किशन व राजु धोबी अस्पताल लेकर गये, मेरे पुत्र सत्यनारायण के चाकु से गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गयी। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 250/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः– आरोपी दीपक धोबी की तलाश हेतु टीमो का गठन किया गया एवं गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानो पर दबिश दी गई, निकटवर्ती पुलिस थानो से सहयोग प्राप्त करते हुयंे, मूखबीर मामुर कर तकनीकी सहायता सें आरोपी दीपक धोबी की तलाश के प्रयास किये गये। दिनांक 15.10.2024 को मूखबीर सुचना पर आरोपी दीपक को डिटेन कर बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीमः-
1. उगमाराम पुलिस उ.नि. थानाधिकारी थाना, सदर भीलवाडा।
2. आशीष कुमार स.उ.नि. व साईबर सैल टीम। (साईबर सैल एस.पी.ऑफिस)
3. डी.एस.टी टीम, थाना सुभाषनगर टीम, थाना भीमगंज टीम एवं थाना कोतवाली टीम।
4. जयप्रकाश हैड कानि. 183 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
5. सचदेव कानि. 2137 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
6. भंवर कानि. 1924 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
7. कमल किशोर कानि. 632 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
8. गजराज कानि. 1482 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
9. विनोद कानि. 229 पुलिस थाना, सदर भीलवाडा।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. दीपक पुत्र रतनलाल धोबी उम्र 24 साल निवासी ईंरास थाना सदर भीलवाडा।