चोरी की गई मारूति ओमनी वैन जब्त, 02 आरोपी गिरफतार…
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 2 सितंबर l
रायपुर पुलिस ने आज वैन चोरी के मामले में दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। खबर के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त के आदेशानुसार रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा भीलवाडा व रितेश कुमार वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में वाहनो की चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु राजेन्द्र सिह उ.नि. थानाधिकारी रायपुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा कार्यवाही कर ,02 अभियुक्तो का गिरफ्तार कर ,चोरी हुई मारूति ओमनी वैन को बरामद की गई।
घटना के अनुसार दिनांक 14.06.24 को प्रार्थी पीरू दरोगा पिता राधेश्याम दरोगा निवासी रायपुर थाना रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर रिपोर्ट पेश कि कि प्रार्थी की मारूति ओमनी वैन रजि0 नं0 आरजे 06 यूबी 4360 को घर के बाहर खडी की गई जो दिनांक 14.06.24 की रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई। जिस पर प्रकरण संख्या 121/2024 धारा 379 भादस मे दर्ज कर तलाश अज्ञात मुल्जिमान की शुरू की गई।
टीम द्वारा किये गये प्रयासः-टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास व सम्भावित रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज लिये जाकर तकनिकी विधी द्वारा व परम्परागत पुलिसिंग मुखबिर द्वारा आसुचना सकंलन कर तथा पूर्व के चोरी के चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की जाकर घटनाकारित करने वाले दो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुई मारूति ओमनी वैन को बरामद किया गया।
आरोपीयो के नाम पता –
01 दीपक रावल पुत्र जगन्नाथ रावल उम्र 20 साल निवासी दौलतपुरा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ।
02 देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटिया उम्र 22 साला निवासी बेजनाथिया थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ
मुल्जिमानो से बरामदगी – चोरी हुई मारूति ओमनी वैन रजि. नं0 आर.जे. 06 यूबी 4360 बरामद।