रीको एरिया में लेबर कॉन्ट्रेक्टर पर फायरिंग के प्रकरण का वांछित आरोपी गिरफ्तार : 10 हजार का ईनामी आरोपी
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 4 अगस्त l
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) के सुपरविजन एवं विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व अशोक जोशी वृत्ताधिकारी वृत्त शहर के निर्देशन में थाना प्रतापनगर पर दर्ज प्रकरण 405/2024 धारा 307 आई.पी.सी. व 3/25 आर्म्स एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू को गिरफ्तार किया गया।
01 आरोपी पूर्व में हो चुका गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 11.06.2024 को प्रार्थी बंशीलाल पुत्र मांगीलाल जाति माली उम्र 60 साल निवासी सी 171 संजय कॉलोनी भीलवाडा ने एक रिपोर्ट दी, मैं व मेरे साथी पन्नालाल चौधरी, भंवरलाल विश्नोई, व देवीलाल गाडरी रीको एरिया में बैठे हुए थे, एक स्कार्पियो गाडी में बैठकर आये दो तीन लडको ने गाडी को रोककर हमारे उपर जान से मारने की नियत से पिस्टल से फायरिंग की व मौके से फरार हो गये है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 405/2024 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:- दिनांक 11.06.2024 को लेबर कॉन्ट्रेक्टर पन्नालाल चौधरी पर अज्ञात मुल्जिमान द्वारा की गई जानलेवा फायरिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान के संबंध में सूचना देने व मुल्जिमान को गिरफ्तार कराने पर जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा रीको एरिया तथा उसके आसपास के करीब 200 सीसीटीवी कैंमरो की फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त रामेश्वर लाल भील पुत्र स्व. चन्दू लाल भील उम्र 31 साल निवासी भील मोहल्ला कलुंदिया थाना मंगरोप भीलवाडा को दिनांक 22.06.2024 को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में फरार वांछित अपराधी गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र श्री गोपी लाल गुर्जर उम्र 24 साल पेशा प्राईवेट कार्य निवासी कोली मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा को आज दिनांक 04.08.2024 को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम:-
1.गजेन्द्र सिंह नरूका पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा।
2.हरीश कुमार एचसी 936 थाना प्रतापनगर (विशेष भूमिका)
3 महावीर सिंह कानि. 1686 थाना प्रतापनगर (विशेष भूमिका)
गिरफतार अभियुक्त:-
गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू पुत्र गोपी लाल गुर्जर उम्र 24 साल निवासी कोली मोहल्ला पुर थाना पुर जिला भीलवाडा।
अभियुक्त गौरीशंकर गुर्जर उर्फ गोरू का सजायाबी रिकॉर्ड:-
क्र.सं. प्रकरण संख्या धारा दर्ज थाना चालान नम्बर न्यायालय निर्णय
1 220/19 379 भादस पुर 134/19 दिनांक 21.12.2019 जैर ट्रायल
2 163/19 379 भादस कारोई 130/19 दिनांक 31.12.2019 जैर ट्रायल
3 106/21 143,336,427,149 भादस पुर 176/21 दिंनाक 31.12.2021 जैर ट्रायल
4 266/23 341,323,379,307 भादस पुर 46/24 दिनांक 18.04.24 जैर ट्रायल l