हनुमत धाम वाटिका में किया गया वृक्षारोपण, धरती एक स्वर्ग है, इसको हरा भरा रखने की जिम्मेदारी हमारी: महंत श्री रामदास जी रामायणी…

0
43

हनुमत धाम वाटिका में किया गया वृक्षारोपण, धरती एक स्वर्ग है, इसको हरा भरा रखने की जिम्मेदारी हमारी: महंत श्री रामदास जी रामायणी…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

4अगस्त, भीलवाड़ा ।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प पर्यावरण संस्थान” के अंतर्गत हनुमत धाम वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महंत श्री रामदास जी रामायणी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हनुमत धाम के सभी संतो एवं सभी भक्तो ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज महंत श्री रामदास जी रामायणी के सानिध्य में एवं संकल्प पर्यावरण संस्थान के तत्वाधान में श्री हनुमत वाटिका हनुमत धाम आश्रम ट्रांसपोर्ट नगर में पौधा रोपण का कार्यक्रम का आगाज किया ।

संस्थान के दीपक सुवालका ने बताया की पंडित पियूष शास्त्री नारायण दाधीच गोविंद शर्मा एवं संत जनों की गरिमा में उपस्थिति में वैदिक मंत्रोचार के साथ 21 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं 101 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा। महंत रामदास रामायणी ने पौधो की सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी रखने की अपील कर, आशीर्वचन में धरती मां हमारी स्वर्ग है इसको हरा भरा रखने के लिए हम सभी मनुष्यों की जिम्मेदारी है । संत, जल, वन ,पौधे की सुरक्षा होनी चाहिए । पार्षद पंडित अशोक शर्मा ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया । परेमश्वर बागड़ ने बताया उपरोक्त कार्यक्रम में संत जगदीश दास , संत सीताराम दास, संत राम बालक दास , पार्षद पंडित अशोक शर्मा संतोष मोदी,रवि शंकर शर्मा,महेंद्र चोपड़ा, पार्षद अनिल सिंह जादौन, रामकिशन जी सोनी, रतन सिंह राठौड़, परमेश्वर बांगड़, बाबूलाल तोतला, दिनेश गोड, दीपक सुवालका राज कुमार पारीक भगवानदास, गोपाल सेन, सत्यवीर सिंह,इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र शर्मा, जे पी शर्मा महेंद्र सिंह,अजय सिंह रावत,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,अंकित राय सहित कई भक्तजन उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here