मैनेजर के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने वाला वांछित आरोपी गिरफतार…

0
79

मैनेजर के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने वाला वांछित आरोपी गिरफतार…

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

19 जुलाई, भीलवाड़ा ।

आज मंगरोप पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी कन्हैया लाल गुर्जर को गिरफतार किया व पुर्व मे 3 आरोपी गिरफतार किए जा चुके । राजन दुष्यन्त (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा द्वारा जारी अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देशों के मध्यनजर विमल नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में श्याम सुन्दर आरपीएस वृताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना मंगरोप डाॅ. विवेक हरसाना उनि के नेतृत्व में पिडीत के साथ मारपीट कर 02 लाख रूपये और सोने की चैन की लूट करने वाले शेष वांछित अभियुक्त कन्हैयालाल गुर्जर की गिरफतारी की कार्यवाही की गई।
घटना का विवरणः- दिनांक 03.07.2024 को प्रार्थी सतीश बोहरा पिता मिठुलाल बोहरा जैन उम्र 61 साल निवासी 5/जे/15 चन्द्रशेखर आजाद नगर भीलवाडा हाल फैक्ट्री मैनेजर सॉवरीया टैक्सफेब लिमिटेड चितौडगढ रोड ग्राम गुवारडी जिला भीलवाडा के द्वारा एमजीएच भीलवाडा पर ईस आशय से रिपोर्ट पेश कि की दिनांक 03.07.2024 को प्रार्थी के फैक्ट्री से घर जाते वक्त मण्डपीया स्टेशन के पास मेें सोम सिहं निवासी गुवारडी, कैन्हया लाल गुर्जर, चिराग जीनगर और उसके अन्य साथियों ने समय करीब 07.00 बजे शाम को प्रार्थी को रूकवाकर उसके साथ में मारपीट कर उसकी कार में रखे 02 लाख रूपये और सोने की चैन को लूट ले गए। इस आशय की रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 123/2024 दर्ज अनुसंन्धान प्रारम्भ किया गया।
गठीत टीम द्वारा किये गए प्रयासः– प्रकरण में थाना मंगरोप द्वारा संवेदनशील घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे से भी कम समय में लूट की वारदात का पर्दाफाश कर वारदात के पूर्व में 03 आरोपीयों को किया गया था गिरफतार। प्रकरण हाजा में शेष अभियुक्त कन्हैया लाल गुर्जर उर्फ काना गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रायपुरिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ हाल गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा को भरकस प्रयास के पश्चात् में गिरफतार किया गया।
गठीत टीम के सदस्यः-
1. विवेक हरसाना उ.नि., थानाधिकारी थाना मंगरोप
2. रूप सिंह कानि 2298 थाना मंगरोप (विशेष योगदान)
3. सचिन कानि 100 थाना मंगरोप
4. श्री दिनेश कुमार कानि 399 थाना मंगरोप
गिरफ्तार आरोपी:-
01 कन्हैया लाल गुर्जर उर्फ काना गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर उम्र 22 साल निवासी रायपुरिया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ हाल गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:-
01 उपेन्द्र सिंह उर्फ सोम सिंह पुत्र रघुवीर सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा
02 चिराग जीनगर पुत्र राजेश मोची उम्र 22 साल निवासी मोची मोहल्ला राजेन्द्र चैक गणेश मंदिर निम्बाहेडा थाना सीटी कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ
03 रामलाल गुर्जर पुत्र नारायण लाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी चारभुजा मंदिर के पास गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here