जयपुर की तर्ज पर अब भीलवाडा शहर में भी अभय कमाण्ड सेन्टर से 112 वाहनों के कैमरों की लाइव मोनिटरिंग शुरू की गई..

0
33

जयपुर की तर्ज पर अब भीलवाडा शहर में भी अभय कमाण्ड सेन्टर से 112 वाहनों के कैमरों की लाइव मोनिटरिंग शुरू की गई..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 16 जुलाई ।

आज दिनांक 16-07-2024 को सभी वाहनों का निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यंत आईपीएस के निर्देषन में गठित कमेटी प्रभारी श्रीमति अदिति चौधरी आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल भीलवाडा सदस्य एम.टी.ओ. रिर्जव पुलिस लाईन भीलवाडा व सेवा प्रदाता कम्पनी से प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह द्वारा FRV 112 वाहन का रिर्जव पुलिस लाईन में भौतिक निरीक्षण किया गया । वाहन FRV 112 में लगे एमडीटी/कैमरा/एनवीआर/जीपीएस/एलईडी/ बेट्री को चैक किया गया 112 वाहन पर लगे चारों कैमरों का लाइव टेलेकास्ट अभय कमाण्ड सेन्टर पर शुरू कराया गया । FRV 112 वाहन में लगे पुलिस जाप्ता को उनके निर्धारित पोईन्ट पर उपस्थित रहने व अभय कमाण्ड सेन्टर से प्राप्त सुचना पर अविलम्ब 02 मिनट के भीतर रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचने हेतु निर्देषित किया गया ।

 

वाहन में लगे कैमरों के माध्यम से संवेदषील स्थान पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देषित किया । रात्रि में जिस बैस पॉईन्ट पर रहे वहां अपने बीकन लाईट को आवष्यक रूप से चालु रखे जिससे आने जाने वाले आमजन को वाहन पर आसानी से दिखाई पडे हेतु पाबंद किया गया । वाहन चालकों को वाहन पर लगे कैमरा व वायरलैस सेट को 24 घंटे चालु रखने हेतु निर्देषित किया ताकि अभय कमाण्ड सेन्टर से सतत निगरानी रखी जा सके । वाहन में उपलब्ध करायी बैट्री को हमेषा चार्ज रखने हेतु निर्देषित कर वाहन चालकों व जाप्ता को वाहन में उपलब्ध आधुनिक उपकरणों एमडीटी/कैमरा/एनवीआर/जीपीएस/एलईडी/बेट्री का सही इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई । इस तरह वाहन चालकों व डयुटी पर लगे जाप्ते को अपने दायित्वों से अवगत कराया गया । महिला सुरक्षा हेतु वाहन 1090 को भी चैक किया गया जिसमें वायरलैस लगवाकर जाप्ता को महिला अत्याचार संबधी सुचना मिलते ही प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया ।


क्या है FRV 112 वाहन ERSS आमजन का उपयोग कैसे करे ।
आधुनिक सुविधाओं सेयुक्त पुलिस मोबाईल युनिट(FRV) 112 वाहनों को आधुनिक मोबाईल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरा एनवीआर वायरलैस सेट जीपीएस फस्ट एड बॉक्स स्ट्रेचर हेलमेट व अन्य आपातकालीन उपकरणों से लैस किया गया है , उक्त वाहन अभय कमाण्ड सेन्टर में स्थित ईआरएसएस डायल 112 से जुडे हुए है और इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रेक किया जाता है । आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पुलिस मोबाईल युनिट(FRV) 112 को भेजकर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ।
01-अपने फोन से 112 डायल करें ।
02-पैनिक कॉल को सक्रिय करने के लिये अपने स्मार्ट फोन पर पावर बटन को तीन बार जल्दी-जल्दी से दबायें ।
03-फीचर फोन के मामले में पैनिक कॉल सक्रिय करने के लिये 5 या 9 कुंजी को देर तक दबाये ।
04-राज्य ERSS वेबसाईट पर लॉगइन करे और अपना एसओएस अनुरोध दर्ज करें ।
05-राज्य ERC को एसओएस अलर्ट ईमेल करे ।
06- ERC का पैनिक कॉल सक्रिय करने के लिए 112 इण्डिया मोबाईल एप का उपयोग करे ।
अभय कमाण्ड सेन्टर की आंखे व हाथ है वाहन 112
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यंत आईपीएस ने बताया कि गत माह देर रात को अभय कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर के जवान द्वारा सीसीटीवी कैमरे लाइव देखने पर गंगापुर चौराहे पर भीड इक्कठा होने पर और चाकुबाजी की घटना दिखाई देने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सबसे नजदीकी कैट 112 वाहन को सुचना दी जिसने अगले एक मिनट में घटनास्थल पहुंचकर कार्यवाही कर उत्पाती व्यक्तियों डिटेन कर थाना प्रतापनगर को सूचित किया । जिस पर प्रकरण दर्ज हुआ। इस प्रकार 112 वाहन से अपराधियों पर भी नकेल कसी जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here