ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस थाना कारोई एवं गुलाबपुरा पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज..

0
79

ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस थाना कारोई एवं गुलाबपुरा पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 15 जुलाई ।
पुलिस थाना कारोई द्वारा फर्जी सिम का इस्तेमाल कर नौकरी दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये का फ्रॉड करने पर प्रकरण दर्ज हुआ खबर के अनुसार
पुलिस थाना गुलाबपुरा पर 15 हजार की साइबर ठगी के मामले में प्रकरण दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार किया है । राजन दुष्यंत आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षकए भीलवाड़ा ने बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं साइबर अपराधों पर लगाम कसने हेतु पुलिस मुख्यालयए राजस्थानए जयपुर द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला पुलिस भीलवाडा द्वारा सतत कार्यवाही जारी है ।
पुलिस थाना कारोई द्वारा फर्जी सिम का इस्तेमाल कर नौकरी दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये का फ्रॉड करने वाले अशोक राव पुत्र कन्हैयालाल निवासी गोवलिया थाना कारोई जिला भीलवाडा के विरुद्ध प्रकरण संख्या 118/2024 u/s 419, 420, 406 IPC दर्ज किया गया है । प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
अभियान के दौरान ही पुलिस थाना गुलाबपुरा द्वारा 15 हजार के साइबर फ्रॉड के मामले में प्रकरण संख्या 289/2024 u/s 420, 120 B IPC 66 DIT Act दर्ज कर आरोपी रामलाल पिता बजरंग हरिजन निवासी हुरडा थाना गुलाबपुरा को गिरफ्तार किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here