राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी के छात्र-छात्राओं ने किया पौधारोपण, तिलक नगर उद्यान में लगाये 101 पौधे..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा 15 जुलाई।
पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पेड़-पौधे जरूरी हैं। यह हमें जीवन के लिए ऑक्सीजन, खाने के लिये फल एवं गर्मी में छांव देते है। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिये सोमवार को रा.बा.उ.मा. विद्यालय गुलमंडी के स्टाफ एवं छात्राओं ने पौधारोपण का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिये। क्योंकि हमारे पूर्वजों द्वारा लगाये गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने का कर्तव्य प्रत्येक व्यक्ति का है। सघन पौधारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत तिलक नगर सेक्टर 8 में स्थित उद्यान में 101 पेड़-पौधे (शिशम, नीम, अशोका, फुलवारी पौधे, करंज, मीठा नीम, कंडील, गुलमोहर, अमलताश, कचनार, गुडहल आदि पौधे लगाये गये।
इस दौरान राज बहादुर शा. शि. व्याख्याता भंसाली., मंजु बाहेती, संध्या रानी सिंह, प्रीति शर्मा, अब्दुल अजीज नीलगर, कुसुम लता सुखवाल, निर्मल कुमार छीपा, चंदा बांगड, रूखसार पठान, एसडीएमसी सदस्य दुर्गा लाल सोनी, स्वर्णकार, संजना सोनी, विद्यालय स्टाफ व छात्राओं सहित स्पेशल पुलिस कैडेट प्रभारी संतोष जोशी आदि उपस्थित रहे।