भीलवाड़ा के देखो हाल : नशा करने दो वर्ना चाकू घोंप देंगे,कैफे संचालक पर चाकू से वार..

0
107

भीलवाड़ा के देखो हाल : नशा करने दो वर्ना चाकू घोंप देंगे,कैफे संचालक पर चाकू से वार..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
5 जुलाई, भीलवाड़ा
भीलवाड़ा में दिनों -दिन अपराध पैर पसार रहा है । अब तो नौबत यहां तक आ गई कि ,अगर आप अपने कैफे पर नशा करने दो नहीं तो जान लेने पर उतारूँ हो जाएँगे । अभी हाल ही में एक फ़ैक्ट्री के मैनेजर पर भी हमला हुआ। इसका मतलब यह है कि क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रहा /अपराधियों से पुलिस की संलिप्तता है? इस पर विचार करना चाहिए !
खबर के अनुसार
आजादनगर में स्थित कैफे संचालक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मारपीट कर कैफे में तोड़फोड़ भी की। इस संबंध में संचालक हर्षवर्धन ने प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में हर्षवर्धन ने बताया कि बुधवार दोपहर एक युवक कैफे में आया। वह कैफे में सिगरेट के साथ गांजा पीने लगा। टोकने पर वह लड़ाई पर उतारु हो गया। गुरुवार को आरोपी युवक अपने साथियों के साथ कैफे पर फिर आया। आते ही कैफे में तोड़फोड़ शुरु कर दी। हर्षवर्धन के साथ मारपीट करते हुए चाकू का वार कर दिया। जिससे हर्षवर्धन घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस और आम जन को भी ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि भीलवाड़ा में अमन चैन से लोग व्यापार कर सके l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here