मिलावट खोर आतंकवादी से ज्यादा खतरनाक होते है देखने वाली बात ये होगी की इन पर जो कार्यवाही होगी वो सख्त होगी या जो ढर्रा पहले से चलता आया है वो ही रहेगा!

0
330

राजेंद्र शर्मा, गौरव रक्षक

जयपुर, 23 मई 2024

मिलावट खोर आतंकवादी से ज्यादा खतरनाक होते है देखने वाली बात ये होगी की इन पर जो कार्यवाही होगी वो सख्त होगी या जो ढर्रा पहले से चलता आया है वो ही रहेगा!

राजस्थान के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाये जा रहे चिकित्सा विभाग के अभियान “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” के तहत आज खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और पंकज ओझा अति आयुक्त के नेतृत्व में आज दिनांक 23 मई 2024 को ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करते हुए कार्यवाही करते हुए


कुकरखेड़ा मंडी सीकर रोड में रितेश इंटरप्राइजेज पर
पालीवाल,बालाजी, और तिरुमला ब्रांड का 2044 किलो घी (20 क्विन्टल)
और श्री फ़ूड ट्रेडिंग पर होम सारथी का नन्द कृष्णा ब्रांड का लगभग 4000 लीटर (40 क्विंटल), घी
अजमेर में कोठारी एंड संस् में डेरी मिल्क, धेनु सरस, और ब्रजवासी ब्रांड का 800 किलो घी सीज किया गया।

टीम में रतन गोदारा, नरेंद्र शर्मा, नरेश चेजारा, पवन गुप्ता, ने कार्यवाही की ।

अजमेर की टीम में सुशील चोटवानी और अन्य उपस्थित रहे।

इसी तरह जोधपुर में नन्द कृष्णा ब्रांड का 120 लीटर घी सीज करवाया गया।
पालीवाल ब्रांड का घी पूर्व में भी जांच में फेल हो चुका है।
सभी जगह घी के सैंपल लेकर माल सीज कर लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजा जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here