जिला परिवहन कार्यालय मे कार्मिकों को परिचय पत्र पहनने व कार्यालय रिकार्ड को बस्तों को दुरुस्त किया जा रहा – जिला परिवहन अधिकारी यादव
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 12 अप्रेल ।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने 5 मार्च को जिला परिवहन कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान जो कमियां पायी गयी थी ।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि उन्हें दुरूस्त किया जा रहा है। जिसमें कार्मिकों को पांबद किया जाकर समस्त कार्मिकों को परिचय पत्र पहनने क लिए पांबद किया गया।
एवं कार्यालय रिकार्ड को बस्तों में बंधवाकर सुव्यस्थित करवाया जा रहा है। कार्यालय में प्रतिदिन साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और शौचालय आदि की भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आवेदकों के बैठने की व्यवस्ता की गई है। ई-डीएल, ई-आर सी प्राप्त करने के लिए ई-मित्र प्लस मशीन कार्यालय में लगा दी गयी है साथ ही आवेदक द्वारा किसी भी ई-मित्र के भी ई-डीएल, ई-आर सी प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है व प्लास्टिक कार्ड में भी प्रिंट भी ली जा सकती है।
इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवेदको से भी विचार विमर्श किया गया जिसमे वे काफ़ी संतुस्त नज़र आये।व डीटीओ कार्यालय के कार्मिको की कार्येशेली की सराहना की।