उदयपुर पुलिस, ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती फिल्मी स्टाइल में बीच रोड 007 गैंग के इनामी गैंगस्टर को दबोचा
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
उदयपुर 12 अप्रेल l
गैंगस्टर को उदयपुर में फेरारी काटना पड़ गया महंगा उदयपुर पुलिस ने चीते कैसी फुर्ती दिखाकर फिल्म स्टाल धर में दबोचा l
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जोधपुर में दो गैंग एक्टिव है, जिसमें 007 और 029 शामिल है. इसमें से 007 गैंग का अशोक झाखड़ पुलिस के हत्थे चढ़ा है l यह एक गैंगवार मामले में फरार चल रहा था l
राजस्थान का उदयपुर जिला तस्करी और अपराधियों के फरारी काटने का गढ़ बनता जा रहा है l उदयपुर पुलिस मुस्तेजी के साथ आए दिन यहां तस्करी और बाहरी अपराधियों की धरपकड़ की कर रही है l उदयपुर पुलिस ने एक कुख्यात गैंग के सदस्य को फिल्मी अंदाज में चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए दबोचा है l यह आरोपी एक्टिव गैंग 007 का सदस्य है, जो उदयपुर में फरारी काटने के लिए आया था l बड़ी बात यह है कि यह आरोपी दो साल पहले हुई गैंगवार में भी शामिल था l अब मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है l
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में एक काली रंग की स्कॉर्पियो में कुख्यात अपराधी है, जिसके साथ तीन अन्य युवक भी हैं l इसके बाद फिर उसकी लोकेशन फतहसागर झील के रानी रोड की तरफ बताई गई l पुलिस वहां गई तो वह शहर की तरफ चेतक सर्कल आया l वह शहर के व्यस्ततम कौर चौराहे की तरफ आ रहा था तभी पुलिस उसके पीछे लग गई l
इस मामले में चल रहा था फरार
इस दौरान इंस्पेक्टर मुकेश सोनी और आदर्श कुमार स्कॉर्पियो के पीछे लगे थे और डीएसपी छगन पुरोहित ने रॉन्ग साइड से स्कॉर्पियो के सामने अपनी गाड़ी लगा दी,इसके बाद देखा तो स्कॉर्पियो में चार युवक अंदर बैठे थे, जिसमें से एक इनामी अपराधी और 007 गैंग का एक्टिव सदस्य निकला l
वह अपने तीन दोस्तों के साथ उदयपुर घूमने के लिए आया था l इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया l वहीं पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद चारों को थाने लेकर गई l तीन अन्य युवकों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया l वहीं अशोक जाखड़ पांच हजार का इनामी अपराधी है और उसके खिलाफ 6 संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं l पुलिस का कहा कहना की अनुसंधान एवं पूछताछ जारी है l