राहुल-प्रियंका की उदयपुर लोकसभा में सभा की तैयारी: इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सभा हो सकती उदयपुर में, 20 अप्रेल बाद स्टार प्रचारक आएंगे
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 12 अप्रेल l
उदयपुर राहुल गांधी-प्रियंका गांधी राजस्थान में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान को लेकर उदयपुर लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का आना शुरू होगा। कांग्रेस पार्टी के यहां बड़े चेहरे आएंगे। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम प्रमुख है। कांग्रेस में इन नेताओं के दौरें को लेकर कवायद शुरू कर दी है। राहुल गांधी और प्रियंका से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उदयपुर में दौरा संभावित है। गहलोत की यहां सभा जिला मुख्यालय पर ही कराने की तैयारी है । गहलोत की सभा की तारीख 15 से 16 अप्रेल के बीच होने की संभावना है। कांग्रेस का जोर है कि गहलोत की यह सभा शहर के आरके सर्कल से लेकर भुवाणा के आसपास के इलाके में कराई जाए। इसके पीछे सोच यह है कि उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली और गोगुंदा विधानसभा का एरिया कवर हो जाएगा और इसी क्षेत्र में पार्टी को भी मजबूती मिलेगी। इससे पहले गहलोत की उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा के नामांकन के दौरान टाउनहॉल में सभा हो चुकी है । दूसरी तरफ कांग्रेस की और से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। इसमें पार्टी का पूरा जोर है कि इन दोनों की सभा डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा और प्रतापगढ़ की धरियावद विधानसभा में कराई जा सकती है। ये दोनों विधानसभा उदयपुर संसदीय क्षेत्र में ही आती है। इधर, उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि अभी आधिकारिक रूप से कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन बड़े नेताओं की सभा को लेकर बात चल रही है और जल्द कार्यक्रम तय हो जाएगा।