होटल की आड मे अवैध एसीड , केमीकल के व्यापार का भाण्डाफोड

0
295

होटल की आड मे अवैध एसीड , केमीकल के व्यापार का भाण्डाफोड

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 18 अक्टूबर l

भीलवाड़ा पुलिस ने अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए
20 प्लास्टीक के ड्रमो मे भरी 3900 लीटर अवैध एसीड / केमीकल जब्त कर एक को गिरफतार ख़बर के अनुसार
डीएसटी भीलवाडा की सूचना पर थाना हमीरगढ पुलिस द्वारा कार्यवाही एनएच 48 तख्तपुरा के पास स्थित होटल देवनारायण के पिछे बने बाड़े मे दबीश देकर पकडी अवैध एसीड

पुलिस थाना हमीरगढ़

जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा तथा वृताधिकारी वृत्त सदर भीलवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में जिला विशेष टीम भीलवाडा की सूचना पर भंवरलाल उ.नि. थानाधिकारी हमीरगढ मय जाप्ता के एनएच 48 तख्तपुरा के पास स्थित देवनारायण होटल के पिछे बने बाड़े में दबीश देकर हरदेवराम विश्नोई के कब्जे से 3900 लीटर अवैध ऐसीड जब्त की गयी ।
घटना:– दिनांक 17.10.2023 को जरीये मोबाईल जिला विशेष टीम से सुचना प्राप्त हुयी की एनएच 48 चित्तौडगढ़ टू भीलवाडा लाईन पर सरहद तख्तपुरा में स्थित देवनारायण होटल के पीछे बाड़ा में हाईवे पर चलने वाले टेंकरो से एसीड निकालकर बेचने का कार्य किया जा रहा है. अभी बाड़े में एसीड से भरे हुए ड्रम पड़े हुए हैं। इस सुचना पर थानाधिकारी भंवर लाल उनि मय जाप्ता कानि वासुदेव 368 कानि ललित कुमार 66 कानि इन्द्रराम 871 चालक कानि श्रवण कुमार 2031 के देवनारायण होटल के पीछे बने बाड़े पर पहुच जिला विशेष टीम के द्वारा दि गयी सुचना पर दबीश दि गयी तो बाडे मे 200-200 लीटर के 20 प्लास्टीक ड्रम एसीड से भरे हुये मिले व मौके पर हरदेवराम विश्नोई पिता सुखाराम विश्नोई (नैण) उम्र 50 साल निवासी चीर ढाणी थाना पीपाड़ सीटी जिला जोधपुर ग्रामीण उपस्थित मिला जिसको ड्रमो के भरे एसीड के बारे में बाड़े मे बारे मे मालुमात की तो बाड़े अपने द्वारा किराये पर लेना बताया व ड्रमो मे भरी एसीड भी अपनी ही होना बताया जिस पर उक्त हरदेव राम से ऐसीड रखने बाबत लाईसेन्स मांगा गया तो नही होना बताया जिस पर 20 ड्रमों मे भरी करीब 3900 लीटर अवैध एसीड को जब्त की गयी व श्री हरदेवराम विश्नोई को गिरफतार किया जाकर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की गयी प्रकरण हाजा मे गिरफतारशुदा अभियुक्त से उसके कब्जे से बरामद अवैध एसीड कहा से लाना व किसको बेचना के संबंध में अनुसंधान जारी है ।।

गिरफ्तार अभियुक्त-

हरदेवराम विश्नोई पिता सुखाराम विश्नोई (नैण) उम्र 50 साल निवासी चीर-ढाणी थाना पीपाड सीटी जिला जोधपुर ग्रामीण

टीम के सदस्य:-

1. भंवर लाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
2.वासुदेव कानि 368 पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाडा
3. इन्द्रराम कानि 871 पुलिस थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा
4. ललित कुमार कानि 66 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
5 .श्रवण कुमार कानि 2301 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here