(प्रतीकात्मक चित्र)
दुराचारी अध्यापक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर, 3 माह का जबरन गर्भपात कराया, थाने मे हुई रिपोर्ट दर्ज..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
शक्करगढ़ 13 अक्टूबर l
एक अध्यापक ने ऐसे कुकृत को अंजाम दिया है कि शायद उसको पीढी दर पीढ़ी कभी माफ नहीं किया जाएगा। यह जानकारी में आया है की इस दुराचारी शिक्षक ने एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म कर उसे गर्भावस्था में लाने का महा पाप किया है। इतना ही नहीं सुनने में आ रहा है कि उसने अपनी बहन के साथ मिलकर जबरन दवा देकर गर्भपात भी कर दिया। ख़बर के अनुसार शक्करगढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग 13 वर्षीय छात्रा के पिता ने अपनी बेटी से जबरन दुष्कर्म कर और गर्भपात कराने को लेकर एक सरकारी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ।पिता ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया की मेरे घर से कुछ दूर ही एक बाड़ा है , जहां पशु बंधे रहते है। रोजाना मेरी लड़की भेंसो को चारा पानी डालने जाती थी । 6 माह पूर्व से ही पड़ोसी जो एक सरकारी अध्यापक सागर तेली है , मेरी पुत्री के साथ उसे साथ डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था । जब उसको पता चला की नाबालिग गर्भवती है ,तो सरकारी शिक्षक और उसकी बहन ने मिलकर गर्भपात की टेबलेट लाकर जबरन खिलाई । जिससे मेरी पुत्री का 11 अक्टूबर को तेज पेट दर्द करने लगा। जिसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए और उसका प्राथमिक उपचार कराया। बाद में नाबालीग की मां के पूछने पर आपबीती बताई । पिता ने पुलिस में पहुंचकर मामला दर्ज कराया |
शिक्षक की इस करतूत में उसका साथ उसकी बहन ने भी दिया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद से ही सरकारी शिक्षक गांव से भाग छूटा। आरोपी शिक्षक की उम्र 24 वर्ष है |