आख़िर धरी गई हनीट्रेप में लोगों को फसा कर रुपये ऐंठ ने वाली
रक्षक रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर/11 अक्टूबर
पुलिस थाना विद्याधर नगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 5 घंटे में हनी ट्रेप के जाल में फसाकर ब्लैकमेल करने वाली दो महिलाओं को रंगे हाथों 14 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया। महिलाओं द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपये की मांग की गई थी। पुलिस ने तुरत कार्यवाही करते हुए गिरफ़्त में लिया साथ ही आमजन से अपील भी की ।
जयपुर पुलिस आपसे अनुरोध करती है सतर्क एवं सावधान रहें तथा ऐसे किसी जाल में फसने से खुद को बचाएं।