(प्रतीकात्मक चित्र)
कितना गिरेगा इंसान : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 16 साल की छात्रा से दुष्कर्म, छात्रा की मां से कहा- बेटी से बात कराओ नहीं तो वीडियो कर दूंगा वायरल
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
अजमेर 29 सितंबर l
कुछ लोग इतनी हद तक गिरते जा रहें है की ना तो इन लोगों को कानून का डर रहा ना समाज का ख़बर के अनुसार अजमेर की एक घटना सामने आई है और पीड़िता की मां की शिकायत पर अजमेर अलवर गेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच थाना प्रभारी कर रहे हैं । पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर छात्रा को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था। पीड़ित छात्रा की मां का आरोप है कि आराोपी युवक उस पर बेटी से बात करनाने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की मां ने अलवर गेट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है ।
पीड़ित छात्रा की मां ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 साल की बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है। दीपक नाम के व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजकर एवम् बहला फुसलाकर उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद डरा धमकाकर तीन-चार बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी एक साल से उसकी बेटी को परेशान कर रहा है।
बेटी से बात कराने का मां पर बनाता था दबाव
पीड़ित मां ने बताया कि उसकी बेटी की अश्लील फोटो-वीडियो भी आरोपी दीपक के पास हैं। आरोपी जान से मारने की धमकियां देकर उस पर बेटी से बात करवाने का दबाव बना रहा है। बात नहीं कराने पर आरोपी ने बेटी की अश्लील फोटो भेजकर कहा कि वह इसे वायरल कर देगा, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इसके बाद मां ने अपनी बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पीड़ित मां ने अलवर गेट थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।