स्पा सेन्टर की आड में वैश्यावृति में लिप्त 3 व्यक्ति एवं 6 महिला गिरफतार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 04 सितंबर ।
स्पा सेण्टर की आड़ में देह व्यापार की सूचना कुछ दिनों से पुलिस को मिल रही थी इसी को देखते हुए
आदर्श सिद्धू जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के आदेशानुसार विमल मेहरा अति पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भीलवाडा के नेतृत्व मे लक्ष्मण राम वृताधिकारी वृत सदर भीलवाड़ा एवं डीएसटी के द्वारा पीटा की कार्यवाही करने हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।खबर के अनुसार कल दिनांक 03.09.2023 को पीटा कार्यवाही करते हुए बोगस ग्राहक बना कर कार्यवाही की गोल्डन – स्पा सेन्टर आरके कॉलोनी से अवैध अनैतिक देह व्यापार कार्य मे लिप्त 3 पुरूष मुल्जिम 1 विमल कुमार मीणा पुत्र भंवरलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी रामगढ़ थाना जहाजपुर जिला शाहपुरा 2 मनीष कुमार पुत्र श्री डालचन्द जाति रेगर उम्र 23 साल निवासी 55 ज्योतिनगर विस्तार थाना कोतवाली हाल किराये सेक्टर 8 तिलकनगर थाना भीमगंज व 3 मिकी पुत्र पुरूषोत्तम दास जाति सिंधी उम्र 29 साल निवासी एफ – 211 / 2 हरणी महादेव रोड, लक्ष्मीनगर, शास्त्रीनगर थाना कोतवाली एवं 6 महिला मुल्जिमा को गिरफतार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 517 / 2023 धारा 3457 पीटा एक्ट में पंजीबद्ध कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गठित विशेष टीम
01 लक्ष्मणाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर भीलवाडा
04 प्रकाश चन्द्र सउनि वृत कार्यालय सदर भीलवाड़ा
02 सुश्री भारती मीणा उनि आरपीएल भीलवाडा
03 नरेश कुमार सउनि पुलिस थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा
05 नाथू सिंह एचसी 1170 डीएसटी भीलवाडा
06 करण सिंह एचसी 1111 डीएसटी भीलवाड़ा
07 कैलाश चन्द्र एचसी 615 वृत कार्यालय सदर भीलवाडा 10 दिलीप सिंह कानि 1504 डीएसटी भीलवाडा
11 पवन कुमार कानि 1113 डीएसटी भीलवाडा ।
टीम द्वारा किये गये प्रयास
गठित टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर खास के माध्यम / आसूचना संकलन के आधार पर विशेष टीम द्वारा बोगस ग्राहक बनाकर दबिश देकर 03 मुल्जिम व 06 महिला मुल्जिमान को अनैतिक देह व्यापार करते हुए गिरफतार किया गया । उन्होंने पुछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। प्रकरण हाजा में अनुसंधान जारी है ।