कलयुग में रिश्ते होते तार तार : एक बिस्तर पर पिता और पत्नी को निर्वस्त्र देख इस शख्स ने कर दिया कुछ ऐसा की …
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
धौलपुर 25 जून l आज के दौर में ऐसी खबरों को सुनकर लगता है कि रिश्तो का कोई मोल नहीं बचा अपने ही अपनों के साथ ऐसी घटनाएं कर रहे हैं l ऐसी ही खबर राजस्थान के धौलपुर शहर से हैरान करने वाली मिली है। इस खबर पर पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला की पुलिस दूसरी ही थ्योरी में लगी रही, जो पुलिस को बताया गया था। पुलिस ने बारीकी से जांच की तो कुछ और सामने आया जब धीरे धीरे केस खुला तो पता चला कि जिसने पुलिस को सूचना दी वह खुद ही इस कांड का मास्टर माइंड था, तो उसे धर लिया गया। उसने बताया कि उसने अपने पिता को अपनी पत्नी के साथ एक ही बेड पर निर्वस्त्र देख लिया था, इसलिए पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी। उसके बाद इस हत्या का आरोप गांव में रहने वाले अपने दुश्मन परिवार पर लगा दिया ताकि उसे भी फंसाया जा सके। लेकिन सबूतों के अभाव में केस खुल गया और हत्या का आरोपी अरेस्ट कर लिया गया है। मामला धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना इलाके में स्थित पूंठ गांव का है।
पति ने पिता और पत्नी को संबंध बनाते देखा खौल गया खून
पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली सीमा और दस महीने की उसकी बच्ची की 15 जून को हत्या कर दी गई थी। सीमा के पति बनवारी ने पुलिस को कहानी सुनाई कि पुरानी रंजिश में गांव में सरपंच गुलाब देवी के भाईयों ने उसकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। दोनो को खिड़की से गोली मार दी। दोनो की मौत हो गई। पुलिस गुलाब देवी के भाईयों के पीछे लग गई। उनको पता चला तो वे अपने अपने घरों को बंद कर भाग गए।
कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस की सोच तक को उलझा दिया
बाद में पुलिस को बनवारी पर भी शक हुआ। पुलिस का कहना था कि अपनी इकलौती बेटी और पत्नी के अंतिम संस्कार में ही बनवारी नहीं पहुंचा। इसी कारण पुलिस को यह बात खटक रही थी। उसे तलाश किया गया तो पता चला कि वह गायब है। दो दिन पहले आखिर उसे धरा गया। पूछताछ सख्ती से शुरू की गई तो वह टूट गया ।
पति के जाते ही ससुर के साथ मस्ती से मनाने लगती रंगरेलिया
उसने कहा कि सीमा की उम्र करीब पच्चीस साल थी। पांच साल पहले सीमा से शादी हुई थी। पांच साल से ही उसका पिता जीतपाल से अवैध संबध थे। जिस रात उसकी हत्या की गई उस रात भी सीमा और पिता एक ही बैड पर संबध बना रहे थे। गुस्से में सीमा को गोली मारी, बच्ची की भी जान ले ली। डर के मारे पिता फरार हो गए। पुसिल ने बनवारी को अरेस्ट कर लिया है । हमारे समाज को इस खबर से बहुत सीख लेने की जरूरत है l