लगता है पुलिस नींद से जाग गई : भीलवाड़ा में 250 स्थानों पर पुलिस की कार्यवाही दी दबिश, 743 अपराधी गिरफ्तार 1200 जवान थे टीम में
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 3 अप्रैल।
पुलिस की इस कार्यवाही से अपराध और अपराधियों में हड़कंप मच गया ।
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे वज्र प्रहार अभियान के तहत आज भीलवाड़ा जिला स्तर पर विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में धरपकड़ अभियान चलाकर 743 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 243 स्थानों पर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान इस बात का खुलासा किया ।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल की मध्यरात्रि से अब तक जिले भर में पुलिस के 12 सौ जवानों अधिकारियों की 150 से अधिक टीमों ने 243 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान विभिन्न अपराधों में लिप्त 743 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जबकि 248 संदिग्ध वाहन भी जप्त किए गए । प्रताप नगर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी पकड़ा गया भीलवाड़ा बनेड़ा सहित विभिन्न थानों में अवैध शराब पर टीमों ने कार्रवाई करते हुए करीब 10215 लीटर वाश नष्ट की है।
एसपी सिद्धू ने बताया कि मादक पदार्थों के 6, आबकरी एक्ट में 75 आर्म्स एक्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जबकि 17 वारंटी 53 हिस्ट्रीशीटर एक हार्डकोर अपराधी सात जघन्य अपराध में वांछित अपराधी और 27 वांछित अपराधी निवारण कार्रवाई के तहत 298 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
मचा हड़कंप
पुलिस की छापामार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और कई अपराधियों के भूमिगत होने की खबर है जिला में पिछले कुछ दिनों से लूटपाट चोरी मारपीट की वारदातों में इजाफा हुआ था और इसे लेकर व्यापारियों नेताओं ने प्रदर्शन भी कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया था । अगर पुलिस नींद से जागी रहे और लगातार कार्यवाही करती रहे तो शायद अपराध पनपने से पहले ही दम तोड़ देगा और आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लगेगा ।