हत्या करने की नियत से घुमते हुए शक्स से हत्या करने से पूर्व किया हथियार बरामद 01 पिस्टल 05 कारतुस के साथ एक युवक गिरफतार

0
455

हत्या करने की नियत से घुमते हुए शक्स से हत्या करने से पूर्व किया हथियार बरामद 01 पिस्टल 05 कारतुस के साथ एक युवक गिरफतार

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 मार्च ।
भीलवाड़ा पुलिस ने आज ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो की हत्या की नियत से घूम रहा था।
ख़बर के अनुसार आदर्श सिद्धू जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार व श्रीमति चंचल मिश्रा (आर.पी.एस.) अति० पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भीलवाडा के नेतृत्व व रामचन्द्र चौधरी वृताधिकारी वृत सदर भीलवाड़ा के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर निर्देशित किया गया ।
घटना कल दिनांक 21.03.2023 को अवैध हथियार की रोकथाम अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दौराने आकस्मिक चैंकिंग हिन्दु नववर्ष कानुन व्यवस्था ड्यूटी के दौरान श्रीमती बिसना कुमारी उप निरीक्षक मय जाब्ता टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए अजमेर रोड चन्द्रा होंडा शोरूम के पास रात्री के समय हत्या करने हेतु एक संदिग्ध व्यक्ति राहुल विश्नोई पुत्र बंशीलाल विश्नाई उम्र 39 साल निवासी 1435 नियर ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 05 कारतूस जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त को गिरफतार किया गया है जिस पर प्रकरण संख्या 160 / 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।

गठित टीम

1. नंदलाल रिणवा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सुभाषनगर भीलवाडा 2. श्रीमती बिसना कुमारी उप निरीक्षक थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा
3. सतीश कुमार हैड कॉन्स्टेबल 1546 थाना सुभाषनगर भीलवाडा विशेष योगदान
4. शभुलाल कानि 2236 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
5. लोकेश कानि 76 थाना सुभाषनगर भीलवाडा 6. मनीष कानि 2020 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
7. भुपेन्द्र कानि 1968 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
8. ओमसिंह कानि 2031 थाना सुभाषनगर भीलवाडा 9. रोहिताश कानि थाना सुभाषनगर भीलवाडा
10 निहारसिंह कानि थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा

तरीका वारदात

अभियुक्त राहुल विश्नोई पुत्र बशीलाल विश्नाई उम्र 39 साल निवासी 1435 नियर ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा के अनुसार उसके द्वारा करीब सात आठ वर्ष पूर्व Finance का काम करते हुए व्यापारियों को फाइनेंस किया जिसमें से कुछ लोगों ने उसका करोड़ों रुपया हडप लिया और चुकता नहीं किया जिस कारण वह दिवालिया जैसा हो गया और उसकी जमीन जायदाद, प्रोपटी गिरवी रखने के बाद भी कर्जा चुकता नहीं होने से लगातार मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान होकर उन व्यक्तियों को शीघ्र ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई आरोपी द्वारा लाखों रूपये में अवैध पिस्टल व कारतुस खरीदे व स्वयं के द्वारा ही सोशल मिडिया के मार्फत अकेले जंगल में जाकर निशाना साधना सीखा । कल आरोपी द्वारा हिन्दु नववर्ष त्यौहार पर व्यापारीयों को जिन्होंने उक्त शक्स का रूपया नहीं लौटाया उनको मौत के घाट उतारने की योजना बनाई जिस पर वह कल रात्री को शिकार की तलाश में घुमते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी द्वारा शहर के नामचिन जिनसे वह रूपये की मांग करता जिन्हें वह ठिकाने लगाने की योजना बनाई ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

राहुल विश्नोई पुत्र बंशीलाल विश्नाई उम्र 39 साल निवासी 1435 नियर ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड आजादनगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here