विद्यार्थियों को कुशलता के साथ विद्या देने में एल.बी.एस.शिक्षण संस्था को 32 वर्ष पूर्ण
गौरव रक्षक राजेंद्र शर्मा
संस्था के अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि, आज से 32वर्ष पूर्व सन 1991में छोटी सी बिल्डिंग से एक छोटी सी नीव रखी थी, जो आज वृट-वृक्ष के रूप में देश के कई शहरों में कार्य कर रही है।
माथुर ने बताया कि आज महावीर नगर कैंपस में सर्वप्रथम हवन करवा कर कार्यक्रम प्रारंभ किए।
हवन में संस्था के सभी सदस्यों ने आहुति प्रदान की और महावीर नगर कैंपस में एडमिशन ब्लॉक का उद्घाटन मेजर जनरल आलोक राज ने किया । साथ ही संस्था के चेयरमैन कुलदीप माथुर व मेजर जनरल द्वारा केक काटकर सभी उपस्थित संस्था के सभी सहयोगियों का मुंह मीठा कराया।
इस अवसर पर कुलदीप माथुर जी ने मेजर जनरल आलोक राज का माला, साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, व मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर ,32 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी । इस अवसर पर उर्मिला माथुर, योगेंद्र माथुर, डॉ.शिल्पा माथुर, सुदर्शन माथुर, डॉ.प्रिया शुक्ला, दीपक खत्री अनुपम आहूजा, योगेंद्र सिंह, यकीन खान, सुरेन्द्र नागर, नेहा जैन, विमल शर्मा, प्रतीक्षा जैन, इंद्रजीत मलिक, नीतू कुमावत एवं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।