साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन’ संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित मामलों का निर्धारित समय सीमा में हो प्रभावी निस्तारण- डॉ गोयल

0
50

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन’ संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित मामलों का निर्धारित समय सीमा में हो प्रभावी निस्तारण- डॉ गोयल

भीलवाड़ा, 27 फरवरी। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री गोयल ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की रैंकिंग की समीक्षा की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेश गोयल ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर कोई भी मामला 6 माह से अधिक लंबित ना रहें। साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट ने जिले के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं के शामिल बिन्दुओं के बारे में जानकारी दी तथा अधिकारियों को भूमि चिन्हीकरण, संबंधित विभाग को सामंजस्य स्थापित कर प्रगति रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया।बैठक में उपखंड अधिकारी भीलवाडा, नगर विकास न्यास सचिव श्री अजय आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री सत्यपाल जांगिड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here