पांच लोगो की गैंग लगा रही थी आईओसी की पाइप लाईन में सेंध, 5 गिरफ्तार, उपकरण व पिकअप बरामद
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 23 फरवरी ।
आईओसी की पाइप लाइन में सेंध लगाने वाली गैंग का आसींद पुलिस ने खुलासा कर दिया । इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर एक पिकअप, 5 ड्रम और औजार बरामद किये हैं । ये सभी 5 आरोपित जहाजपुर व शक्करगढ़ थाना इलाके के रहने वाले हैं।
आसींद पुलिस ने बताया कि सहायक प्रबंधक पश्चिमी क्षेत्र पाइप लाईन इण्डियन आयल ब्यावर सुधांशु शर्मा ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी कि इंडियन ऑयल की भूमिगत पाइपलाइन से 15 फरवरी 2023 को शटडाउन के दौरान रात्री में पाइपलाइन में प्रेशर कम होने का पता चला था । रात्री गश्ती दल तुरंत अलर्ट हुआ । इस दौरान पता चला कि पोईन्ट नंबर 56.980 पर बदमाशों ने पाइपलाइन से तेल चोरी के लिए लिक क्लेंप लगा दिया था । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया ।
उधर, भीलवाडा जिले में अलग-अलग स्थानों पर अण्डर ग्राउण्ड आईओसी पाइप लाईन से तेल चोरी के प्रयास की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने वारदातों के खुलासे के लिए एएसपी सहाड़ा गोवरधन लाल के निर्देशन और आसींद डीएसपी लक्ष्मणराम (आर.पी.एस.) के नेतृत्व में टीम गठित की।
आसींद पुलिस ने अथक प्रयास के बाद इस वारदात का खुलासा करते हुये जहाजपुर थाने के शिवगढ़ निवासी अजय कुमार 20 पुत्र लेखराज मीणा, किशन 28 पुत्र दुर्गालाल बारेठ निवासी बिलेठा, जहाजपुर, भज्जाराम 47 पुत्र स्व. गोरधन लाल मीणा निवासी टोला, जहाजपुर, शैतानसिंह 27 पुत्र चन्दाराम मीणा निवासी नाथूण, जहाजपुर और किशनपुरा, शक्कगढ़ निवासी हरलाल 27 पुत्र सुखदेव गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने इनसे वारदात में काम ली गई पिकअप, 5 ड्रम और औजार बरामद किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने भीलवाड़ा के माण्डल एवं कारोई में थाना इलाके में भी आईओसी पाइपलाईन से तेल चोरी करने के साथ-साथ ऐसी करीब 10-12 अन्य वारदातें स्वीकार की है । पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है, अनुसंधान जारी है ।