खाना खजाना, मूंछ प्रतियोगिता, मटकी, चम्मच दौड, चेयर रेस एवं साफा बाधों प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 10 जनवरी। भीलवाडा महोत्सव 2023 के विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में गैर नृत्य प्रदर्शन 12 जनवरी को सायं 4 बजे से 5 बजे के बीच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग विद्यालय के खेल मैदान में होगी । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा महावीर कुमार शर्मा ने बताया की खाना खजाना, मूंछ, मटकी, चम्मच दौड, चेयर रेस एवं साफा बाधों प्रतियोगिता 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक चित्रकूट धाम में और घूमर नृत्य प्रदर्शन (राजस्थान घूमर डांस फेस्टीवल) 13 जनवरी को सायं 5 बजे से 6 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग विद्यालय के खेल मैदान मे होगा।