भीलवाड़ा में मसाज (स्पा) पार्लरों पर मारा छापा, विदेशी युवतियों समेत युवकों को पकड़ा…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 दिसंबर ।
शहर के स्पा सेंटरों में कल रात को हड़कंप मच गया। जब मांडलगढ़ पुलिस ने अचानक कुछ स्पा सेंटर पर जांच कर, छानबीन शुरू कर दी । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अचानक रेट डाल दी ।

जानकारी के अनुसार कोतवाली और प्रतापनगर थाना क्षेत्र में चल रहे दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। सीओ मांडलगढ़ कीर्तिसिंह और सीओ कोटड़ी पवनकुमार भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यहां मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा युवतियों और कुछ लोगों को पकड़ा और थाने ले जाकर पूछताछ की ।

कल रात जब मैं रात 8:30 बजे मेरे घर की तरफ जा रहा था, तो देखा की मिर्ची मंडी के सामने सिग्नेचर नाम का स्पा सेंटर है, उसके सामने पुलिस की कुछ गाड़ियां खड़ी हैं , और लाइन में कुछ लड़कियां खड़ी हैं । जानकारी मिली की सीओ मांडलगढ़ कीर्ति सिंह एवं कोटड़ी सीओ पवनकुमार भदौरिया और जाप्ते ने मंगलवार रात शहर के कुछ स्पा सेंटर जैसे कि कांवाखेड़ा में स्थित बुद्धा स्पा सेंटर पर छापा मारा । वहां थाईलैंड और अन्य जगह की कुछ युवतियां मिलीं। वहीं एक कर्मचारी समेत तीन युवक भी वहां मौजूद थे। पुलिस इनको पकड़कर शहर कोतवाली थाने लाई और पूछताछ शुरू की।
देर रात तक पुलिस कार्रवाई चल रही थी । इसी तरह, मांडलगढ़ डीएसपी कीर्ति सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ते ने मिर्च मंडी के पास सिग्नेचर स्पा सेंटर पर दबिश दी। बताया गया कि यहां पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। हालांकि वहां मौजूद आधा दर्जन युवतियों और अन्य लोगों से पूछताछ की गई। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।


