पिस्तौल, तलवार व डंडों से लैस हो उत्पात मचाने वाले सात गिरफ्तार

0
561

पिस्तौल, तलवार व डंडों से लैस हो उत्पात मचाने वाले सात गिरफ्तार

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

ऐसा लग रहा है कि पुलिस का भय अपराधियों के मन से निकलता जा रहा है ।

जब को पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।

मांडल पुलिस ने हरिपुरा चौराहे के लोगों में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर पिस्टल, तलवार व लाठियों से लैस होकर उत्पात मचाने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों ने दो भाइयों सहित अन्य लोगों पर हमला कर वहां रखी थड़ियां तोड़ दी। महिलाओं से अभद्रता की। घटना के विरोध में बुधवार को हरिपुरा चौराहा के बाजार बंद रहे थे। इस वारदात को लेकर हरिपुरा निवासी राजू पुत्र भैंरू कुमावत ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वे रोजमर्रा की तरह दिनचर्या संपन्न कर सो गए थे प्रतिष्ठानों को मंगल कर दिया। छोटा भाई उसकी दुकान पर ही था। इस दौरान अचानक 3 गाड़ी से 30-35 लोग आए । ये लोग परिवादी की दुकानों में घुस आये। जान से मारने के इरादे से राजू कुमावत, नारायण कुमावत, सोहन कुमावत एवं राधेश्याम कुमावत और महिलाओं पर टूट पड़े

। बदमाशों ने परिवार वालों के साथ बेरहमी से मारपीट की। सिर में भी चोट मारी। राजू और नारायण की दुकान से 22 हजार रुपये थे जो भी बदमाश ले गये। इन बदमाश, बस स्टैंड पर रखी मोहन पुत्र नंदा माली की केबिन को भी ट्रैक्टर से बांधकर ले गए। इन बदमाशों ने हरिपुरा चौराहा पर काफी तोडफोड़ कर कोहराम मचाया है।

ये बदमाश गैंग बनाकर आमजन में खौफ पैदा कर दादागिरी कायम करना चाहते हैं ।

 

ये सभी बदमाश हथियारों से लैस थे।

 

इनके पास 3 पिस्टल, छह तलवारे, लोहे के सरिये और लकडियां थी। ये सभी बदमाश आए दिन बस स्टैंड पर लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की धमकी देते हैं इन बदमाशों ने मंदिर की दुकान भी ढहा दी और किशन पुत्र गोपाल माली और राजू पुत्र हीरा माली की सब्जी के ठेलों को भी तोड़ दिया बदमाशों ने भैरु सर्वा, राजू पुत्र भेरु सत्यवान कुमावत के घर में घुसकर मारपीट

की ओर औरतों के साथ अभद्रता की। बदमाशों ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी विनोद मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद पुलिस ने इस मामले में सालरमाला निवासी सुरेशचंद्र पुत्र भंवर गुर्जर, राम प्रसाद पुत्र भैरु गुर्जर, दिनेश साहू पुत्र सुखदेव साहू, कन्हैयालाल उर्फ काना पुत्र सोहनलाल गुर्जर, मुकेश पुत्र जमना लाल गुर्जर चेचीखेड़ा रायला, रामजस पुत्र भंवर जाट निवासी जीवलिया, धनराज उर्फ नयनाराम पुत्र रामलाल लौहार निवासी सीडियास मांडल को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपितों की धरपकड़ करने वाली टीम में थाना प्रभारी विनोद मीणा के साथ एएसआई चंद्रप्रकाश विश्नोई, दीवान राजेश कुमार, संपत लाल, प्रेमलाल, धर्मीचंद्र, व उमेश कुमार कांस्टेबल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here