मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन डायरेक्टर केएम पांडुरंग ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
⚫ अंत्योदय परिवारों को हर हित स्टोर तथा विटा बूथ देने में प्राथमिकता देगी सरकार
⚫ जिला महेंद्रगढ़ में 945 परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया
गौरव रक्षक/ हेमंत शर्मा
नारनौल 5 दिसंबर। हेमन्त शर्मा गरीब परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना कारगर साबित हो रही है। राज्य में अब तक लगाए गए अंत्योदय मेलों में हजारों परिवारों को अपनी आजीविका शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा ऋण दिया गया है। अब इन परिवारों को सरकार हर हित स्टोर तथा विटा बूथ देने में प्राथमिकता देगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन डायरेक्टर केएम पांडुरंग ने आज सभी जिलों के उच्च अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा करते हुए श्री पांडुरंगा ने कहा कि इस योजना के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इन परिवारों को अब राज्य सरकार की ओर से हरित स्टोर तथा विटा बूथ वितरित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा हर हित स्टोर योजना फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10 प्रतिशत मार्जिन की गारंटी प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह स्टोर खुलवाने के लिए राज्य के सभी जिला नगर योजनाकार को निर्देश दिए कि वे उचित किराए पर इन परिवारों को जगह उपलब्ध करवाएंगे। बैठक में श्री पांडुरंगा ने अंत्योदय मेलों के तहत स्वीकृत व वितरित ऋणों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बैंकों ने ऋण देने में आनाकानी की है उनकी सूची उपलब्ध करवाई जाए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला महेंद्रगढ़ की समीक्षा के दौरान नगराधीश डॉ मंगल सैन ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 945 परिवारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, डीटीपी मनीष व एलडीएम विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।