कुम्भकरणी नींद वाला प्रशासन, जुटा जनआक्रोश को ठंडा करने मे ..
गौरव रक्षक/ विकास
नारनौल, 14 अप्रैल।
प्रशासन ने जाँच कमेटी मे शिक्षा अधिकारी (DEO) और SDM को जनआक्रोश के चलते हटाया जरूर, मगर अब भी मंशा सवालों के घेरे मे !
स्कूलों पर जो जोर आजमाईश अब की जा रही है, उसको पहले ही इसके लिए जिम्मेवार अधिकारी क्यों नहीं कर पाए ? और उन अधिकारियों और उन अधिकारियों को एक्शन लेने से रोकने वालो पर क्या कार्यवाही होंगी और कब तक होंगी यह सवाल जनमानस को कचोट रहा है !
हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ स्थित कनीना ब्लॉक मे स्कूली बस के दर्दनाक हादसे के बाद, अभी तक चेकिंग के दौरान 46 बसें इंपाउंड ! स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार निजी स्कूलों की बसों का नियमित निरीक्षण कर रहा है।
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक 284 चेकिंग की गई है। इस दौरान 46 बसों को इंपाउंड किया गया है तथा 99 बसों का चालान किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटियां लगातार निरीक्षण कर रही हैं।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार सभी स्कूल बसों में नियम कानून की पालना करवाई जाएगी। जहां भी खामियां मिलेगी उनको तुरंत दूर करवाया जाएगा – उपायुक्त !