वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करेंगे एमडी रॉकस्टार : जिला निर्वाचन अधिकारी

0
5

वोटर्स को मतदान के लिए जागरूक करेंगे एमडी रॉकस्टार : जिला निर्वाचन अधिकारी
– हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार बने स्वीप गतिविधियों के जिला ब्रांड एंबेसडर
– डीसी राहुल हुड्डा ने सिंगर एमडी रॉकस्टार को सौंपा एंबेसडर पत्र

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

रेवाड़ी, 10 अप्रैल

लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला में मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के लिए यूथ आइकॉन हरियाणवी सिंगर एमडी रॉकस्टार को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जिला रेवाड़ी में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। डीसी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन में एडीसी अनुपमा अंजली नोडल अधिकारी के रूप में गतिविधियों के सफल आयोजन कि निरन्तर मोनिटरिंग कर रही हैं। जिला में विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर एमडी देशी रॉकस्टार (मनोज कुमार) अब मतदाताओं को 25 मई मतदान के दिन बढ़चढक़र मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आएंगे।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बुधवार को जिला में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत एमडी देसी रॉकस्टार को जिला ब्रांड एंबेसडर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि हरियाणवी सिंगर एमडी जिला गुरुग्राम के साथ ही जिला रेवाड़ी के भी स्वीप गतिविधियों के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। उन्होंने कहा कि एमडी रॉकस्टार स्वयं भी एक युवा हैं. ऐसे में जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान व सोशल मीडिया पर युवाओं के लिए उनका संदेश मतदान के ग्राफ को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि यूथ आइकॉन एमडी रॉकस्टार अब सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफार्म पर युवाओं के बीच दिखाई देंगे और मतदाताओं को मतदान करो-मतदान करो राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनो थीम सोंग के साथ रेवाड़ी जिला में मतदाताओं को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला प्रशासन ने डिजीटल तकनीक के साथ युवाओं के बीच पहुंचने की कारगर रणनीति भी बनाई है जिसके तहत लोगों को एसएमएस व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदाता जागरूकता सन्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से हर पहलू को कवर किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रति प्रेरित किया जा सके। इस अवसर पर सीटीएम लोकेश व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here