66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स ,साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं की प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0
52

66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स ,साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता
14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं की प्रतियोगिता का हुआ आगाज

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा 21 नवंबर। 66वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्य एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं का उद्घाटन समारोह के साथ चार दिवसीय प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज में हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुवाणा पंचायत समिति के उपप्रधान श्री श्याम लाल गुर्जर ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों एवं संस्थाप्रधान सरोज व्यास ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व विद्यालय की संस्था प्रधान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री जाट ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत तो होती रहती हैं। उन्होेंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी रूप से कमी नहीं होगी। मुख्य अतिथि श्री जाट ने प्रतियोगिता शुभारम्भ की घोषणा करते हुए ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने सभी को शपथ भी दिलाई। विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।


एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के वर्ग में 113 टीमो के लिये 445 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिसमें छात्र वर्ग में 69 टीमों में 260 छात्र तथा छात्रा वर्ग में 44 टीमों में 185 छात्राएं खेलों में भाग ले रही है।
इस दौरान नगर विकास न्यास ओएसडी रजनी माधीवाल, जिला परिषद सदस्य जसवंत सिंह पुरावत, स्वरूपगंज पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत स्वरूपगंज सरपंच श्रीमती पूनम देवी शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here