25 लाख रूपये की कार चुराने वाले दो शातिर चोर गिरफतार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 29 अक्टूबर।
आदर्श सिद्धू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा के आदेशानुसार व सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस.) अति० पुलिस अधीक्षक महोदया (मुख्यालय) भीलवाडा के नेतृत्व व रामचन्द्र चौधरी (आर.पी.एस.) वृताधिकारी वृत सदर भीलवाडा के निर्देशन में चार पहिया वाहन चुराने वाले बदमाशों को पकड़ने हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 11.10.2022 को सुश्री मेघा खत्री पिता महेश चन्दस खत्री उम्र 32
साल निवासी म०न० 08 ई 11 आर सी व्यास कोलोनी थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी गाडी tata harrier R306CE9791 काले कलर की है। सुबह उठने के बाद मुझे पता चला की मेरी गाड़ी चोरी हो गई है। मेरी गाडी मे Laptop का बैग था Laptop, गाडी की RC, School के Impotanat दस्तावेज थे। मेरे Bank की चैकबुक और 50000/- केस था, रात को 9 बजे मैने गाड़ी घर के बाहर पार्क करी थी। जिस पर प्रकरण संख्या 553 / 2022 धारा 379 भादस दर्ज किया गया। प्रकरण को गंभीरता से लिया जाकर साईबर सैल टीम के साथ तकनीकी आधार पर अनुसंधान जारी किया गया ।
गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास
प्रकरण में गठित टीम द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया और घटनास्थल के आस-पास व चारों दिशाओं की तरफ निकलने वाले हाईवे सडक मार्ग पर बने हुए टॉल टेक्सों से वाहन का सर्च अभियान लगातार जारी रख घटनास्थल व सीसीटीवी फुटेज व टॉल टेक्सों से गुजरते हुए जहां-जहां उक्त वाहन निकलता हुआ नजर आया वहां से बीटीएस टॉवर लिये जाकर करीब 02 लाख नंबरो को सर्च किया गया। जिसके आधार पर आरोपी घेवरचंद व प्रकाश को मय चुराये गये tata harrier वाहन को बेचने की फिराग में घुमते हुए को डिटेन कर उक्त वाहन को जप्त किया जाकर मुल्जिमानों को गिरफतार किया गया।
तरीका वारदात :- आरोप घेवरचंद द्वारा जेल में रहने के दौरान अपने साथी कैदी जो चार पहियों वाहन को डिवाईस के माध्यम से चोरी कर चोरी के प्रकरणों में जेल के अंदर निरूद्ध थे उनसे चार पहिया वाहन डिवाईस के माध्यम से चार पहिया वाहन लग्जरी गाडिया जो अधिकतर पुस अप बटन से स्टार्ट होती है को स्टार्ट करने का व उसकी नई चाबी बनाने का तरीका ज्ञात कर व जेल से बाहर निकलने पर गुगल के माध्यम से भी ऐसे वाहनों को स्टार्ट करने का तरीका ज्ञात कर आरोपीगण द्वारा जेल से निकलते ही डिवाईस खरीदा और अगले दिन ही आरोपी घेवरचंद द्वारा अपने साथी प्रकाश के माध्यम से लग्जरी वाहन चोरी करने का प्लान बनाया। आरसी व्यास कॉलोनी में घुमते हुए मोदी ग्राउड के पास खड़ी tata harrier गाडी चुराने को चुराने का प्लान बनाकर अपने साथी प्रकाश को भेजकर उक्त वाहन का दाहिनें खिड़की का सिसा तोडकर मुल्जिम घेवरचंद द्वारा गाडी के अंदर गुसकर डिवाईस लगा नई चाबी बनाकर गाडी को स्टार्ट कर गाडी को चुराकर ले गये ।
गठित टीम :
1. नंदलाल रिणवा पु०नि० थानाधिकारी थाना सुभाषनगर भीलवाडा
2. आशिष कुमार सहायक उप निरीक्षक साईबर सैल भीलवाडा
3. मोतीराम सउनि सहायक उप निरीक्षक थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा
4. सतीश कुमार हैड कॉन्स्टेबल 1546 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
5. कमलेश कॉन्स्टेबल 225 साईबर सैल भीलवाडा
6. अंकित यादव कॉन्स्टेबल 1979 साईबर सैल भीलवाडा (विशेष 7. दीपक कुमार कॉन्स्टेबल 858 साईबर सैल भीलवाडा
8. लोकेश कॉन्स्टेबल 76 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
9. कमलेश कॉन्स्टेबल 2260 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
10. शंभूलाल कॉन्स्टेबल 2236 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
11.भूपेन्द्र कॉन्स्टेबल 1968 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
12. सत्यपाल कॉन्स्टेबल 1976 थाना सुभाषनगर भीलवाडा
गिरफ्तार अभियुक्तगणः
1.घेवरचंद पुत्र घासीराम जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी दुदाबा का खेड़ा जसोरिया थाना रायला भीलवाडा
2. प्रकाश पुत्र श्यामलाल जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी थाना गुलाबपुरा भीलवाडा